IPL में एबी डिविलियर्स द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को वर्तमान समय के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डिविलियर्स क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में और भी खतरनाक हो जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स 154 मैचों में 4,395 रन बना चुके हैं और कई विध्वंसक पारियां खेल चुके हैं। एक नजर डालते हैं IPL में डिविलियर्स द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
IPL में डिविलियर्स का पहला शतक
IPL 2009 का आयोजन डिविलियर्स के देश दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ था। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए डिविलियर्स ने IPL का अपना पहला शतक लगाया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए तीसरे नंबर पर खेलने उतरे डिविलियर्स ने 54 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली थी। डिविलियर्स ने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए थे। 189 रन बनाने वाली दिल्ली ने नौ रन से मुकाबला जीता था।
डिविलियर्स की IPL की सर्वोच्च पारी
IPL 2015 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रन की पारी खेली थी। इस पारी में डिविलियर्स ने 19 चौके और चार छक्के लगाए थे। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235/1 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। मुंबई ने 196 रन बनाए थे और मुकाबला 39 रन से हार गई थी।
गुजरात के खिलाफ गरजा डिविलियर्स का बल्ला
IPL 2016 के मुकाबले में गुजरात लॉयंस के खिलाफ डिविलियर्स ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी। 52 गेंदों का सामना करते हुए डिविलियर्स ने 10 चौके और 12 छक्के लगाए थे। उनकी पारी की बदौलत RCB ने 248/3 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात की टीम 104 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। क्रिस जॉर्डन ने RCB के लिए सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए थे।
दिल्ली के खिलाफ दिलाई RCB को जीत
IPL 2018 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करने उतरी RCB ने 29 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। 11 ओवर के बाद 90 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली भी आउट हो चुके थे। डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और 39 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए डिविलियर्स ने अपनी टीम को जिताया।
डिविलियर्स की बदौलत RCB ने सनराइजर्स को हराया
IPL 2014 के मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155/6 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करते समय RCB को 59 के स्कोर पर ही चार झटके लग गए थे। कोहली और क्रिस गेल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद डिविलियर्स पर भार बढ़ गया था। हालांकि, डिविलियर्स ने आठ छक्कों और छह चौकों की बदौलत 41 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।