Page Loader
एशेज: गाबा टेस्ट में लागू नहीं है नो-बॉल तकनीकी, मैदानी अंपायर्स ने की बड़ी गलती
गाबा टेस्ट

एशेज: गाबा टेस्ट में लागू नहीं है नो-बॉल तकनीकी, मैदानी अंपायर्स ने की बड़ी गलती

लेखन Neeraj Pandey
Dec 09, 2021
10:49 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गाबा में खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट मैच से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मैच में नो-बॉल देखने की तकनीकी काम नहीं कर रही है और मैदानी अंपायर्स के ऊपर नो-बॉल देखने की जिम्मेदारी आ गई है। मैच शुरु होने से पहले ही तकनीकी ने धोखा दे दिया था और नो-बॉल देखने में मैदानी अंपायर्स से बड़ी चूक हुई है।

तकनीकी

मैच शुरु होने से पहले ही खराब हो गई थी तकनीकी

मैच के दौरान गेंदबाजों के हर गेंद पर नो-बॉल देखने वाली तकनीकी यह मुकाबला शुरु होने से पहले ही खराब हो गई थी और किसी ने इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी भी नहीं दी थी। गाबा टेस्ट पुराने दिनों के मुकाबले की तरह खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जब भी कोई विकेट गिरेगा तब मैदानी अंपायर्स नो-बॉल देखने के लिए तीसरे अंपायर से मदद मांगेंगे।

ट्विटर पोस्ट

चैनल 7 द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो

गलती

स्टोक्स के स्पेल में हुई मैदानी अंपायर्स से गलती

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पहले स्पेल के दौरान मैदानी अंपायर्स की बड़ी चूक सामने आई है। स्टोक्स ने पहले स्पेल के पांच ओवरों में कुल 14 नो-बॉल फेंकी थी, लेकिन मैदानी अंपायर्स इसमें से केवल दो ही बार नो-बॉल पकड़ सके। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू प्रसारणकर्ता चैनल 7 ने इस गलती को पकड़ा और उन्होंने ट्विटर पर वीडियो के जरिए बताया कि किस तरह अंपायर्स ने स्टोक्स की नो-बॉल पकड़ने में गलती की।

नो-बॉल

वॉर्नर को नो-बॉल पर स्टोक्स ने किया था आउट

दूसरे दिन के 13वें ओवर में स्टोक्स ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया था, लेकिन तीसरे अंपायर की मदद से पता चला कि वह नो-बॉल थी और वॉर्नर को जीवनदान मिल गया। इसके बाद चैनल 7 ने बताया कि वॉर्नर को आउट करने वाली गेंद को मिलाकर स्टोक्स ने उस ओवर में लगातार चार नो-बॉल फेंकी थी, लेकिन अंपायर इसमें से एक भी पकड़ने में नाकाम रहे थे।

प्रयोग

ICC ने दिसंबर 2019 में किया था पहली बार प्रयोग

दिसंबर 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पहली बार हर गेंद पर नो-बॉल देखने के लिए तीसरे अंपायर को नियुक्त किया था और फिर पिछले साल पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर इस तकनीकी का टेस्ट में पहली बार इस्तेमाल किया गया था। तीसरा अंपायर हर गेंद पर नो-बॉल देखता है और यदि गेंद वैध नहीं होती है तो मैदानी अंपायर को 15 सेकेंड के अंदर नो-बॉल घोषित करने का निर्देश देता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

2018 में इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे पर एक स्पेल में 12 नो-बॉल मिस करने के सबूत सामने आए थे। 2019-20 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो सेशन में 21 नो-बॉल मिस हुए थे।