क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्थगित किया अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला इकलौता टेस्ट
अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र टेस्ट आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने शुक्रवार (5 नवंबर) को यह जानकारी दी है। दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट पर पाबंदी लगाई है और CA ऐसी स्थिति में टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर राजी नहीं है। बता दें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इकलौता टेस्ट 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक होबार्ट में खेला जाना तय था। एक नजर पूरी खबर पर।
वर्तमान अनिश्चितता को देखते हुए टेस्ट किया गया स्थगित- CA
CA ने टेस्ट मैच रद्द नहीं किया है बल्कि ऐसी उम्मीद जताई है कि जब अफगानिस्तान में स्थिति बेहतर होगी तब वह भविष्य में टेस्ट खेल सकेंगे। उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए खेल को बढ़ाने में समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि, वर्तमान अनिश्चितता को देखते हुए CA ने टेस्ट मैच को बाद के समय तक स्थगित करना आवश्यक समझा है।"
भविष्य में अफगानिस्तान की टीमों की मेजबानी के लिए उत्सुक है ऑस्ट्रेलिया- CA
CA ने बयान में आगे कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सीजन में बिग बैश लीग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए उत्सुक है और भविष्य में अफगानिस्तान की महिला और पुरुष टीम दोनों की मेजबानी करने के लिए भी आशावान है।" स्थगित हुए टेस्ट के स्थान पर अब कंगारू टीम एक इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी, जो 1 दिसंबर से ब्रिस्बेन के रेडलैंड्स में शुरू होगा। यह मैच एशेज की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए खेला जाएगा।
टेस्ट स्थगित होने होने पर मोहम्मद नबी ने जताई निराशा
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टेस्ट नहीं खेले जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "यह निराशाजनक है कि इस साल टेस्ट नहीं खेला जा रहा है, लेकिन मैं खुश हूं कि मैच केवल स्थगित किया गया है और रद्द नहीं हुआ है।" नबी ने आगे कहा, "हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वे अफगानिस्तान में क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
इस समय टी-20 विश्व कप में खेल रही है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रही है। मोहम्मद नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने नामीबिया और स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की है, जबकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेली है। ग्रुप-2 में फिलहाल दूसरे पायदान पर मौजूद अफगानिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है और अपना आखिरी ग्रुप मैच 07 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।