विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा: लिमिटेड ओवर्स में कैसे रहे हैं दोनों के कप्तानी आंकड़े?
बीती रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया। बोर्ड ने टी-20 के बाद अब वनडे टीम की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंप दी है। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित वनडे कप्तान बनेंगे। आइए जानते हैं लिमिटेड ओवर्स में कप्तान के रूप में कैसे रहे हैं कोहली और रोहित के आंकड़े।
भारत के दूसरे सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं कोहली
कोहली को 2017 में भारत का टी-20 और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। वह अब जीत के मामले में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 30 जीते (जीत प्रतिशत-64.58) हैं और 16 हारे हैं। कोहली केवल एमएस धोनी से पीछे हैं, जिन्होंने भारत को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 42 जीत दिलाई है।
टी-20 में अब तक अदभुत रहा है रोहित का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने 22 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 18 में टीम को जीत मिली है। जबकि चार मैचों में ही टीम को हार मिली है। रोहित का जीत प्रतिशत 81.81 का रहा है। 2017 में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रोहित ने कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2018 में निदहास ट्रॉफी और एशिया कप का खिताब जीता था।
वनडे में भी अच्छा रहा है कोहली का प्रदर्शन
एमएस धोनी (200), मोहम्मद अजहरुद्दीन (174) और सौरव गांगुली (146) के बाद कोहली (95) चौथे सबसे अधिक वनडे मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 65 वनडे जीते और 27 में हार का सामना किया। एक मैच टाई रहा तो वहीं एक का परिणाम नहीं निकल सका। जीत प्रतिशत (70.43) के मामले में वह 20 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी के बाद सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान हैं।
वनडे भी 80 है रोहित का जीत प्रतिशत
रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी है जिसमें से आठ में भारतीय टीम विजयी रही है। केवल दो मैच गंवाने वाले रोहित का जीत प्रतिशत 80 का है। लिमिटेड ओवर्स के दोनों फॉर्मेट में रोहित का जीत प्रतिशत 80 का है। बीती रात रोहित को पूर्णरूप से वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले हाल ही में उन्हें टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था।