Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Nov 25, 2020
07:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर को होगी। दोनो टीमों के बीच अब तक 140 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 52 और ऑस्ट्रेलिया ने 78 मैच जीते हैं जबकि 10 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मैच काफी रोमांचक होते हैं। पढ़ें पहले वनडे का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।

भारत

मयंक को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल को शिखर धवन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान मयंक अच्छी लय में दिखे थे और वह उस लय को जारी रखना चाहेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल पहली पसंद होंगे और उन्हें नंबर पांच पर रखा जा सकता है। संभावित एकादश: धवन, अग्रवाल, कोहली (कप्तान), अय्यर, राहुल (विकेटकीपर), पंड्या, जडेजा, चहल, बुमराह, सैनी और शमी।

ऑस्ट्रेलिया

तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में तीन ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकता है जिससे कि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनो मजबूत हो जाएगी। चार विशुद्ध बल्लेबाजों के साथ तीन ऑलराउंडर्स और चार गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले मैच में ही भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। अधिकतर खिलाड़ी IPL खेलकर आए हैं तो वे काफी फ्रेश होंगे। संभावित एकादश: फिंच (कप्तान), वॉर्नर, स्मिथ, लाबूशेन, स्टोइनिस, मैक्सवेल, केरी (विकेटकीपर), स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड और जैंपा।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

17 रन बनाने के साथ ही आरोन फिंच वनडे में अपने 5,000 रन पूरे कर लेंगे। फिंच (1,211) को भारत के खिलाफ चौथा सबसे अधिक रन बनाने वाला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने के लिए दो रन की जरूरत होगी। शिखर धवन (145) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150 चौके लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। डेविड वॉर्नर (838) भारत के खिलाफ रन बनाने के मामले में माइकल क्लार्क (858) और ज्योफ मार्श (943) से आगे निकल सकते हैं।

आंकड़े

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के कुछ दिलचस्प आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले 132 में से 87 वनडे जीते हैं। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 वनडे खेले हैं जिसमें से केवल दो में ही उन्हें जीत मिली है। इस मैदान का सर्वोच्च टीम टोटल दक्षिण अफ्रीका (408/5) ने 2015 क्रिकेट विश्व कप के दौरान बनाया था। इस मैदान का न्यूनतम टीम टोटल (63) भारत के नाम है। वर्तमान बल्लेबाजों में वॉर्नर (801) ने इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाए हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: आरोन फिंच, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, मयंक अग्रवाल और शिखर धवन (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) और पैट कमिंस। मुकाबला 27 नवंबर (शुक्रवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:10 बजे से होगी। इसे सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।