Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पुकोवस्की और बर्न्स में से कौन होगा टेस्ट ओपनर? वॉर्नर ने दिए संकेत

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पुकोवस्की और बर्न्स में से कौन होगा टेस्ट ओपनर? वॉर्नर ने दिए संकेत

Nov 23, 2020
07:46 pm

क्या है खबर?

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस बार विल पुकोवस्की को टेस्ट टीम में चुना है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में स्थापित ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत पुकोवस्की या जो बर्न्स में से एक खिलाड़ी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, वॉर्नर का मानना है कि उनका बर्न्स के साथ अच्छा तालमेल रहा है। आइए जानते हैं वॉर्नर ने अपने पार्टनर को लेकर क्या कहा है।

जानकारी

बर्न्स ने भारत के खिलाफ ही किया था टेस्ट डेब्यू

बता दें कि पुकोवस्की ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है। वहीं बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टेस्ट मैचों में 38.31 की औसत से 1,379 रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

बयान

चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा फैसला- वॉर्नर

हाल ही में शेफील्ड शील्ड में जो बर्न्स ने निराश किया जबकि दूसरी तरफ पुकोवस्की ने दो दोहरे शतक लगाए थे। वॉर्नर ने ESPNcricinfo से कहा, "पिछले कुछ सालों में, मैं और जो बर्न्स पार्टनर रहे हैं। मैं जो को लंबे समय से जानता हूं, हमने एक साथ काफी क्रिकेट खेला है। हम एक-दूसरे के खेल को अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वह उस पोजीशन पर सही खिलाड़ी का चुनाव करें।"

प्रदर्शन

ऐसा रहा है वॉर्नर और बर्न्स की जोड़ी का प्रदर्शन

वार्नर और बर्न्स ने 27 पारियों में 50.55 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतकीय साझेदारी भी की हैं। हालांकि, वॉर्नर ने क्रिस रोजर्स को अपना सबसे बेहतर पार्टनर बताया था। उन्होंने कहा, "मैंने कई खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग की है, लेकिन मुझे रोजर्स सबसे सहज पार्टनर लगे हैं।" बता दें वार्नर और रोजर्स की जोड़ी ने 41 पारियों में 51.32 की औसत से रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतकीय साझेदारी भी की।

बयान

मैं और बर्न्स मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त- वॉर्नर

वॉर्नर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि जो बर्न्स ने पिछली गर्मियों में खराब बल्लेबाजी की है। हमने 60 से ऊपर की औसत से साझेदारियां की, जैसा कि आप अपने ओपनर्स से उम्मीद रखते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने चयनकर्ता होन्स से अभी तक बात नहीं की है। अगर वे मेरे पास आते हैं और मुझसे पूछते हैं, तो मैं ईमानदारी से बताऊंगा। मैं और जो बर्न्स मैदान से बाहर भी अच्छे दोस्त हैं।"

डाटा

पुकोवस्की ने बनाए थे दो लगातार दोहरे शतक

शेफील्ड शील्ड में पुकोवस्की ने तीन पारियों में 495 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक भी लगाए थे। दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में मौका मिला।

कार्यक्रम

पिछली बार भारत ने जीती थी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेट में डे-नाइट मैच से होगी। इसके बाद 26 दिसंबर, 07 जनवरी और 15 जनवरी को मैच खेले जाने हैं। अपने पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि, उस सीरीज में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे। इस बार कोहली सिर्फ पहले टेस्ट में हिस्सा लेंगे। हालांकि, वह वनडे और टी-20 सीरीज में उपलब्ध रहेंगे।