जब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलूंगा, BBL मेें वापसी संभव नहीं- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर दुनियाभर की टी-20 लीग्स के चहेते खिलाड़ी हैं। हालांकि, वॉर्नर खुद अपने देश में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। नेशनल टीम के साथ व्यस्त रहने के कारण वॉर्नर 2013-14 के बाद से BBL नहीं खेल सके हैं। अब उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहने पर BBL में वापसी उनके लिए संभव नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए BBL नहीं खेल पाउंगा- वॉर्नर
वॉर्नर ने कहा कि उनकी तरह तीनो फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी के लिए BBL में हिस्सा ले पाना संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "समर में बिजी होने के कारण थोड़े से ब्रेक को आपको लेना होता है। घर में पत्नी और तीन बच्चियों को भी समय देना होता है जो तीनो फॉर्मेट खेलते हुए काफी कठिन हो जाता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए मैं BBL खेल पाउंगा।"
वॉर्नर ने खेले हैं केवल तीन BBL मैच
BBL के पहले सीजन में वॉर्नर को सिडनी थंडर्स ने अपना कप्तान बनाया था और पहले मैच में ही उन्होंने 51 गेंदों में 102 रनों की जोरदार पारी खेली थी। हालांकि, यह वॉर्नर का उस सीजन इकलौता मैच रहा। इसके बाद अगले दो सीजन भी वॉर्नर ने 1-1 मैच ही खेले। अब तक वॉर्नर ने तीन BBL मैच ही खेले हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 152 रन बनाए हैं।
अलग विंडो नहीं होने के कारण कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नहीं ले पाते BBL में हिस्सा
BBL के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तरह अलग विंडो नहीं है और इसका आयोजन इंटरनेशनल शेड्यूल के साथ ही होता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स अपने ही देश की लीग में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। मिचेल स्टार्क इस सीजन छह साल बाद लीग में वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह पहले 11 लीग मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। स्टीव स्मिथ भी इस साल लीग का हिस्सा नहीं होंगे।
BBL के नए नियमों पर वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया
इस सीजन के लिए BBL ने एक्स फैक्टर खिलाड़ी, पावर सर्ज और बैश बूस्ट प्वाइंट नामक तीन नए नियम जोड़े हैं। इन नियमों के बारे में वॉर्नर ने कहा, "मेरे ख्याल से सबसे जरूरी चीज है कि यदि आप ऑस्ट्रेलियन और बड़े विदेशी क्रिकेटर्स को ला पाते हैं तो संभवतः वह समस्य समाप्त हो जाएगी जिसे आप नियम बदलकर खत्म करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि नियमों से छेड़छाड़ की जानी चाहिए।"