टी-20 विश्व कप: 55 रनों पर आलआउट करने के बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हराया
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी कैरेबियाई टीम 14.2 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई। छोटे से लक्ष्य को इंग्लैंड ने नौवें ओवर में आसानी से हासिल कर ली और अपने अभियान की जीत से शुरुआत की। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से जीता इंग्लैंड
पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत रही और टीम ने पॉवरप्ले में 31 रन तक चार विकेट खो दिए। वहीं क्रिस गेल ने सर्वाधिक 13 रन बनाए और कैरेबियाई टीम से दहाई के आंकड़े तक पहुंचने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। इंग्लैंड से आदिल राशिद ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। वहीं मोईन अली और टाइमल मिल्स के खाते में दो-दो विकेट गए। जवाब में इंग्लैंड से जोस बटलर (24*) ने सर्वाधिक रन बनाए और टीम ने जीत हासिल की।
वेस्टइंडीज ने बनाए अनचाहे रिकार्ड्स
वेस्टइंडीज की टीम ने अनचाहे रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज द्वारा बनाया गया 55 रनों का आज का स्कोर टी-20 विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर बन गया है। इससे पहले नीदरलैंड ने विश्व कप के दो सबसे कम टीम स्कोर (39 और 44) बनाए हैं। इसके अलावा यह वेस्टइंडीज का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे कम स्कोर है।
आदिल राशिद ने झटके चार विकेट, किया कमाल
आदिल राशिद इंग्लैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने मात्र 2.2 ओवर में सिर्फ दो रन देकर चार विकेट लिया। यह टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े वाले इंग्लिश गेंदबाज क्रिस जॉर्डन (4/28 बनाम श्रीलंका, 2016) थे। यह आदिल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हो गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 के भीतर सिमटा है वेस्टइंडीज
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम पिछले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 के स्कोर तक सिमटी है। इससे पिछले दो मैचों में कैरिबियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ 45 (11.5 ओवर) और 71 (13 ओवर) पर ऑलआउट हुई थी।
आदिल के अलावा ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
मिल्स ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर क्रिस गेल और निकोलस पूरन के विकेट हासिल किए। मोइन अली ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 17 रन देकर दो विकेट लिया। इस दौरान उन्होंने एक मेडेन ओवर भी फेंका। वहीं क्रिस जॉर्डन और क्रिस वोक्स के खाते में भी एक-एक विकेट गए। विशेष रूप से किसी भी इंग्लिश गेंदबाज का इकॉनमी रेट 6 से ज्यादा का नहीं रहा।
वेस्टइंडीज से अकील ने लिए दो विकेट
वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसिन ने प्रभावित किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिया। 28 वर्षीय अकील ने अपने तीन ओवर पॉवरप्ले में फेंके।