Page Loader
कन्नड़-तमिल विवाद के बीच कमल हासन ने अपना राज्यसभा नामांकन स्थगित किया
कमल हासन को DMK भेजेगी राज्यसभा

कन्नड़-तमिल विवाद के बीच कमल हासन ने अपना राज्यसभा नामांकन स्थगित किया

लेखन गजेंद्र
Jun 04, 2025
12:39 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ को तमिल से जन्मा बताकर विवादों से घिरे अभिनेता कमल हासन ने अपना राज्यसभा नामांकन स्थगित कर दिया है, जिसे बुधवार को दाखिल किया जाना था। इंडिया टुडे के मुताबिक, बॉलीवुड और तमिल अभिनेता हासन को उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' रिलीज होने के बाद नामांकन दाखिल करने की सलाह दी गई है। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म की रिलीज को लेकर कर्नाटक में विवाद चल रहा है।

राज्यसभा

DMK से समझौते के तहत राज्यसभा जाएंगे हासन

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और हासन की मक्कल निधि मय्यम (MNM) के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के समय समझौता हुआ था। इसके तहत, DMK के नेतृत्व वाले गठबंधन को MNM के समर्थन के बदले हासन को राज्यसभा सीट देनी है। DMK ने 3 राज्यसभा सीटों में से एक के लिए हासन का नाम 28 मई को घोषित किया था। बता दें, तमिलनाडु से राज्यसभा की 6 सीटें खाली होंगी, जिसके लिए 19 जून को चुनाव होने हैं।

विवाद

क्या है हासन से जुड़ा कन्नड़-तमिल विवाद?

फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान हासन ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान "कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है" टिप्पणी कर दी। इसके बाद कर्नाटक में हासन का विरोध शुरू हो गया और कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने फिल्म का बहिष्कार किया। इसके बाद फिल्म के सह-निर्माता राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने कर्नाटक में फिल्म को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने हासन को माफी मांगने को कहा है।