Page Loader
टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना चौथा मैच, बने ये रिकार्ड्स

टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता अपना चौथा मैच, बने ये रिकार्ड्स

Nov 06, 2021
07:27 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने कप्तान कीरोन पोलार्ड की 31 गेंदों में 44 रनों की पारी की बदौलत 157/7 का स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर (89*) और मिचेल मार्श (53) ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा रोचक मुकाबला

पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 35 के टीम स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। वहीं मध्यक्रम में शिमरॉन हेटमायर (27) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (44) उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया से हेजलवुड ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले में 53/1 का स्कोर करके अच्छी शुरुआत की। वहीं वार्नर और मिचेल मार्श की उम्दा पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने जीता चौथा मैच

सुपर-12 चरण में ऑस्ट्रेलिया की यह चौथी जीत है और उन्होंने ग्रुप-1 में दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। इस ग्रुप में इंग्लैंड (+3.183) शीर्ष पर बरकरार है।

हेजलवुड

हेजलवुड ने झटके चार विकेट

आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 39 रन देकर निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो और रोस्टन चेज के विकेट हासिल किए। हेजलवुड के अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22 मैचों में 22.13 की औसत से 29 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में ब्रेट ली (28) और शॉन टैट (28) को पीछे छोड़ दिया है।

वार्नर

वार्नर और मार्श ने लगाए अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने अपना 20वां अर्धशतक 29 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 56 गेंदों में 89* रनों की पारी खेली। दूसरे छोर से मिचेल मार्श ने भी उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा और विश्व कप का पहला अर्धशतक पूरा किया। मार्श ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। मार्श और वार्नर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े।

जानकारी

टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने वार्नर

यह वार्नर का टी-20 विश्व कप में पांचवा अर्धशतक है। वह टी-20 विश्व कप में संयुक्त रुप से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें शेन वाटसन के भी टी-20 विश्व कप में पांच अर्धशतक हैं।