Page Loader
2019 विश्व कप फाइनल: स्टोक्स को बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जाना चाहिए था- टर्नर

2019 विश्व कप फाइनल: स्टोक्स को बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जाना चाहिए था- टर्नर

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2020
04:36 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप फाइनल काफी नाटकीय रहा था जिसमें इंग्लैंड को ज़्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित किया गया था। स्कोर का पीछा करते समय आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर मार्टिन गुप्टिल का थ्रो चार रन के लिए चला गया था जिसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा था। अब न्यूजीलैंड के पूर्व महान खिलाड़ी ग्लेन टर्नर का मानना है कि स्टोक्स को मैदान में बाधा पहुंचाने के लिए आउट दिया जाना था।

बयान

स्टोक्स को आउट देते तो बदल सकता था परिणाम- टर्नर

stuff.co.nz ने टर्नर को कोट करते हुए लिखा, "मेरे ख्याल से उन्होंने गलत निर्णय लिया था। 'मैन ऑफ द मैच' को उस समय मैदान में बाधा पहुंचाने के लिए जरूर आउट दिया जाना था और यदि ऐसा हुआ होता तो मैच का परिणाम जरूर बदला होता।" उन्होंने यह भी कहा कि अब थर्ड अंपायर्स की भी मदद ली जा रही है और रिप्ले देखने के बाद उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में सही निर्णय ले सकेंगे।

आलोचना

ICC की खूब हुई थी आलोचना

बेन स्टोक्स ने किसी तरह इंग्लैंड के लिए मुकाबला टाई कराया था और इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपरओवर भी टाई रहा था। इसके बाद मैच में ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था। हालांकि, इसके बाद ICC की जमकर आलोचना हुई थी और लोगों का कहना था कि विश्वकप जैसे खिताब के फाइनल में इस तरह से निर्णय नहीं लिया जाना था।

पूंजीवाद

पूंजीवाद के गलत रास्ते पर जा रहा है क्रिकेट- टर्नर

72 वर्षीय टर्नर न्यूजीलैंड क्रिकेट की सिलेक्शन पैनल के चेयरमैन रह चुके हैं और उन्हें लगता है कि क्रिकेट के जिम्मेदार लोग पूंजीवाद के गलत रास्ते पर जा रहे हैं। टर्नर ने कहा, "पैसा राज करता है और आजकल टी-20 क्रिकेट इतना ज़्यादा राज कर रहा है कि मेरे ख्याल से बैकग्राउंड में यह सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण फॉर्मेट है।" टर्नर ने कहा कि इसके पीछे केवल पैसा ही कारण है।

सीनियर पर बयान

सीनियर प्लेयर्स चला रहे हैं खेल- टर्नर

टर्नर ने यह भी कहा कि पिछले कुछ दशकों में खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड्स से कहीं ज़्यादा ताकतवर हो गए हैं। उन्होंने कहा, "ताकत पूरी तरह से खिलाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो गई है जहां बोर्ड्स ने खुद को पीछे कर लिया है और सीनियर प्लेयर्स को गेम चलाने दे रहे है। चीजें 180 डिग्री बदल गई हैं और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है।"

जानकारी

ऐसा रहा है टर्नर का करियर

टर्नर ने न्यूजीलैंड के लिए खेले अपने 41 टेस्ट में सात शतक, दो दोहरे शतक और 14 अर्धशतकों की बदौलत 2,991 बनाए हैं। वहीं उन्होंने 41 वनडे में तीन शतक और नौ अर्धशतकों की मदद से 1,598 रन बनाए हैं।