Page Loader
एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड बॉक्सिंग-डे टेस्ट में आ सकते हैं 80,000 दर्शक
एशेज ट्रॉफी के साथ रूट और पेन

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड बॉक्सिंग-डे टेस्ट में आ सकते हैं 80,000 दर्शक

लेखन Neeraj Pandey
Oct 24, 2021
03:46 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस साल के अंत में खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बॉक्सिंग-डे पर होने वाले टेस्ट मैच में लगभग 80,000 दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है। कोरोना वायरस महामारी शुरु होने के बाद मेलबर्न 260 दिनों के लॉकडाउन से बाहर आ रहा है और इससे क्रिकेट फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।

बयान

80,000 दर्शकों को लाने की है तैयारी- अधिकारी

Dailymail के मुताबिक एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 80,000 दर्शकों को स्टेडियम में देखना चाहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "हम इसे संभव करने के लिए लगे हुए हैं। यह आसान नहीं होगा। मेरे ख्याल से टिकटों की बिक्री करना सबसे आसान होगा। हालांकि, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हम यह करने में सफल हो जाएंगे।" भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दर्शकों की संख्या 30,000 रखी गई थी।

शेड्यूल

ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम

एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।

टिकट

स्टेडियमों की पूरी क्षमता के हिसाब से होगी टिकटों की बिक्री

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई में ही बता दिया था कि टिकटों की बिक्री स्टेडियमों की पूरी क्षमता के हिसाब से की जाएगी, लेकिन मेलबर्न को लेकर बोर्ड के मन में संशय था। पिछले 24 घंटों में मेलबर्न में कोरोना के 2,000 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। लगभग 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुके होने के कारण अब राज्य को अधिक छूट मिलने वाले हैं।

जानकारी

मेलबर्न के लिए होगी 80 प्रतिशत टिकटों की बिक्री

आपके बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड है। इसकी क्षमता 1,00,000 दर्शकों की है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 80 प्रतिशत दर्शक ही स्टेडियम में आ सकेंगे।