24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जानें सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार (08 नवंबर) को बताया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 2022 में होने वाले तीन टेस्ट, तीन वनडे और इकलौते टी-20 मैच की मेजबानी करेंगे। बता दें यह दौरा इसलिए भी खास होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 1998 के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी हुई है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है- रमीज राजा
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाएगी जबकि वनडे सीरीज 'वनडे सुपर लीग' का हिस्सा होगी। PCB के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, "पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया उच्च प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और वे हमारे देश में 24 साल के लम्बे अंतराल के बाद खेलेंगे, जो कि प्रशंसको के लिए खास रहने वाला है।"
ऑस्ट्रेलिया के दौरे से PCB को मिलेगी राहत
इसी साल सितंबर में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। पहला वनडे शुरु होने से कुछ घंटों पहले ही इस दौरे को अचानक रद्द किया गया था। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था, जो कि PCB के लिए एक बड़ा झटका था। ऐसे में पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी विशेष रहने वाली है।
ऐसा है पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट 03 मार्च से कराची में खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से रावलपिंडी में दूसरा और 21 मार्च से लाहौर में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा। 29 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज के दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 31 मार्च और 02 अप्रैल को खेले जाएंगे। वहीं दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 मैच 05 अप्रैल को खेला जाएगा। वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे।
पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने किया था क्लीन स्वीप
पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब कंगारू टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया ने रावलपिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान टीम को पारी और 99 रनों से हराया था। इसके बाद अगले दो टेस्ट ड्रा रहे थे। वहीं टेस्ट सीरीज अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज को 3-0 से जीत लिया था।