
ICC अवार्ड्स: बेन स्टोक्स बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर', रोहित शर्मा वनडे के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 का 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है।
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा को ICC ने 2019 का 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली को 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का अवार्ड मिला है।
आइये जानें किस खिलाड़ी को मिला कौनसा अवार्ड।
ICC अवार्ड
पहली बार बेन स्टोक्स बने 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
2019 क्रिकेट विश्व कप और 2019 एशेज़ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए बेन स्टोक्स को ICC ने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी यानी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाज़ा है।
एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में स्टोक्स ने इंग्लैंड के पहली पारी में 67 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भी दूसरी पारी में नाबाद 135 रन बनाकर 362 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
वहीं, विश्व कप में स्टोक्स ने सात विकेट और 465 रन बनाए थे।
अवार्ड
इस कारण रोहित शर्मा को मिला 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
रोहित शर्मा ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2019 में वनडे की 27 पारियों में रोहित ने 57.30 की औसत से सबसे ज्यादा 1,490 रन बनाए थे।
पिछले साल रोहित के बल्ले से सात शतक और छह अर्धशतक निकले। वहीं, 2019 विश्व कप में रोहित शर्मा ने पांच शतक लगाए थे।
रोहित के इन शानदार आंकड़ो को देखते हुए उन्हें पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया है।
टेस्ट
पैट कमिंस बने 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
टेस्ट क्रिकेट में पिछला साल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस के नाम रहा था। कमिंस ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ 12 मैचों में सबसे ज्यादा 59 विकेट लिए थे।
कमिंस के अलावा कोई भी गेदंबाज़ पिछले साल 50 विकेट नहीं हासिल कर सका था। इंटरनेशनल क्रिकेट में कमिंस ने पिछले साल कुल 99 विकेट लिए थे।
कमिंस के इस प्रदर्शन को देखते हुए ICC ने उन्हें 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना है।
अवार्ड
मार्नस लाबुशेन और दीपक चहर को मिला यह अवार्ड
टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को ICC ने 'इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया है।
लाबुशेन ने पिछले साल 11 टेस्ट मैचों में 64.94 की औसत से 1,104 रन बनाए थे।
वहीं, भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर को 'टी-20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिला है। चहर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सात रन देकर छह विकेट लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
विराट कोहली को मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
Who remembers this gesture from Virat Kohli during #CWC19?
— ICC (@ICC) January 15, 2020
The Indian captain is the winner of the 2019 Spirit of Cricket Award 🙌 #ICCAwards pic.twitter.com/Z4rVSH8X7x