Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फील्डिंग करते समय चोटिल हुए वॉर्नर, तीसरे वनडे में खेलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: फील्डिंग करते समय चोटिल हुए वॉर्नर, तीसरे वनडे में खेलना मुश्किल

लेखन Neeraj Pandey
Nov 29, 2020
07:02 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए। भारत की बल्लेबाजी के दौरान चौथे ही ओवर में शिखर धवन द्वारा खेले गए शॉट को रोकने की कोशिश में वॉर्नर चोटिल हो गए। दर्द से कराह रहे वॉर्नर ने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया और अब उनके आखिरी वनडे में हिस्सा लेने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

स्कैन

स्कैन के लिए मैदान से बाहर गए वॉर्नर

मैदान से बाहर जाने के लिए वॉर्नर को टीम फिजियो और ग्लेन मैक्सवेल का सहारा लेना पड़ा। वॉर्नर सही से चल नहीं पा रहे थे और थोड़ी ही देर बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर जाते देखा गया। स्कैन के बाद ही पता चल सकेगा कि वॉर्नर की चोट कितनी गंभीर है, लेकिन फिलहाल उनका अंतिम वनडे खेल पाना संभव नहीं लग रहा है। सीरीज जीत चुके होने के कारण ऑस्ट्रेलिया वॉर्नर को लेकर खतरा नहीं लेना चाहेगी।

टेस्ट सीरीज

टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्नर को फिट देखना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 02 दिसंबर को कैनबैरा में खेला जाना है। इसके बाद 04, 06 और 08 दिसंबर को तीन टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं। लिमिटेड ओवर्स सीरीज में वॉर्नर की जगह मैथ्यू वेड से ओपनिंग कराई जा सकती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया उम्मीद करेगा कि टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्नर पूरी तरह फिट हो जाएं। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है जिसका पहला मैच डे-नाइट होगा।

फॉर्म

वनडे सीरीज में लगातार दो अर्धशतक लगा चुके हैं वॉर्नर

भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं। पहले वनडे में उन्होंने 76 गेंदों में 69 और दूसरे वनडे में 77 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। दोनो ही मैचों में उन्होंने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई और 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की। वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

जानकारी

वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है ऑस्ट्रेलिया

पहले वनडे में भारत को 66 और दूसरे वनडे में 51 रनों से हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। पहले वनडे में उन्होंने 374/6 और दूसरे वनडे में 389/4 का बड़ा स्कोर बनाया था।