LOADING...
अगले साल जुलाई में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच स्थगित हुआ पांचवां टेस्ट
एक बार फिर भिड़ेंगे रूट और विराट

अगले साल जुलाई में खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच स्थगित हुआ पांचवां टेस्ट

लेखन Neeraj Pandey
Oct 22, 2021
08:33 pm

क्या है खबर?

इस साल सितंबर में कोरोना वायरस के मामलों के कारण स्थगित हुआ भारत और इंग्लैंड के बीच का पांचवा टेस्ट अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच हुई बातचीत के बाद इस अंतिम टेस्ट को उसी सीरीज का हिस्सा माना जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब मैनचेस्टर के बजाय एजबेस्टन में खेला जाएगा और भारत 2-1 की बढ़त के साथ इसकी शुरुआत करेगा।

बयान

बेहद खुश हूं कि सीरीज की शानदार समाप्ति हो सकेगी- हैरिसन

ECB के CEO टॉम हैरिसन ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनके और BCCI के बीच सहमति बन गई है कि एक शानदार सीरीज की ढंग से समाप्ति कराई जा सके। उन्होंने आगे कहा, "इस मुकाबले को रिशेड्यूल करने के लिए जिन-जिन मैदानों ने हमारी मदद की है, हम उनके शुक्रगुजार हैं। इन बदलावों को पूरा करने में हमारी मदद करने के लिए हम क्रिकेट साउथ अफ्रीका को भी धन्यवाद कहना चाहेंगे।"

BCCI

BCCI ने पहले ही दिया था पांचवां टेस्ट बाद में खेलने का ऑफर

ECB ने अपने बयान में बताया था कि अपने दल में और कोरोना के मामले आने के डर से भारतीय टीम मैच खेलने से इंकार कर रही है और इसी कारण अंतिम टेस्ट को स्थगित कर दिया गया है। दूसरी ओर BCCI ने भी अपने बयान में यही बात दोहराई थी, लेकिन उन्होंने उसी समय साफ कर दिया था कि वे अंतिम टेस्ट को किसी और समय खेल सकते हैं।

Advertisement

ECB

अंतिम टेस्ट को एकमात्र टेस्ट के रूप में खेलना चाहता था ECB

जहां BCCI एक ओर इस बात पर अड़ा था कि अंतिम टेस्ट जब भी होगा इसे वर्तमान सीरीज का हिस्सा ही माना जाएगा तो वहीं ECB बाद में होने वाले टेस्ट को एकमात्र टेस्ट बनाने की कोशिश में था। लगातार इस बात को लेकर बातचीत चली थी, लेकिन BCCI द्वारा अपनी बात पर टिके रहने के कारण अब ECB इस मैच को वर्तमान सीरीज के अंतिम टेस्ट के रूप में खेलने के लिए तैयार हो गई है।

Advertisement

2022

अगले साल लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली है भारतीय टीम

अगले साल छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए भारतीय टीम दोबारा इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। 01 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी थी, लेकिन अब इस दिन टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। 01 से लेकर 14 जुलाई के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच सभी छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबले खेले जाने थे, लेकिन अब लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में बदलाव किया जाएगा क्योंकि दौरे पर एक टेस्ट भी जुड़ गया है।

Advertisement