भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 03 सितंबर (गुरुवार) को 30 साल के हो गए हैं।
2013 में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले शमी ने 49 टेस्ट में 180 और 77 वनडे में 144 विकेट लिए हैं।
शमी ने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और बीच में कई मुश्किलों का सामना भी किया है।
एक नजर डालते हैं शमी के रिकॉर्ड्स और उनके सफर पर।
इंटरनेशनल डेब्यू
वनडे और टेस्ट दोनो के डेब्यू मैच में किया अदभुत प्रदर्शन
शमी ने जनवरी 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में नौ में से चार ओवर मेडन फेंके थे और केवल 23 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया था।
उसी साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए शमी ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे।
दोनो फॉर्मेट के अपने डेब्यू मैच में ही शमी ने दिखा दिया था कि वह भविष्य के स्टार हैं।
उपलब्धि
सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय हैं शमी
शमी पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।
उन्होंने यह उपलब्धि 56 वनडे मैचों में हासिल की थी और ट्रेंट बोल्ट की बराबरी की थी।
सबसे तेज 100 वनडे विकेट अफगानिस्तान के राशिद खान (44 मैच) ने लिए हैं।
तेज गेंदबाजों में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (52) के नाम है। जसप्रीत बुमराह ने 57 वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट
तीसरे सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं शमी
पिछले साल सितंबर में शमी टेस्ट में तीसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने थे।
शमी ने अपने 42वें टेस्ट में अपने 150 टेस्ट विकेट पूरे किए थे और जहीर खान को पीछे छोड़ा था।
भारत के लिए सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव (39) के नाम है।
इसके बाद जवागल श्रीनाथ (40), शमी (42), जहीर खान (49) और इशांत शर्मा (54) का नंबर आता है।
संघर्ष
2018 में आया शमी के जीवन का सबसे बुरा दौर
मार्च 2018 में शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे।
शमी को IPL में भी जगह नहीं मिली थी, लेकिन पूर्व क्रिकेटर्स की कवायद पर उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए IPL खेला था।
हालांकि, रोज कुछ नए बयानों ने शमी की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया और पिछले साल सितंबर में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया था।
प्रदर्शन
मुश्किलों से लड़ते हुए सितंबर 2016 से टेस्ट में बेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज हैं शमी
2015 विश्व कप में शमी ने टूटे घुटने के साथ खेला था और फिर उन्हें सही होने में 18 महीनों का समय लग गया था।
चोट और पारिवारिक कलह से तंग आकर शमी ने तीन बार आत्महत्या की भी कोशिश की थी।
हालांकि, किसी तरह इन सब मुश्किलों से पार पाते हुए शमी सितंबर 2016 से लेकर अब तक भारत के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
उन्होंने 32 मैचों में 120 विकेट हासिल किए हैं।
विश्व कप हैट्रिक
विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय हैं शमी
2019 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान शमी ने हैट्रिक ली थी और चेतन शर्मा के बाद विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने थे।
चेतन विश्व कप इतिहास में पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके अलावा वह चेतन शर्मा, कपिल देव और कुलदीप यादव के बाद वनडे हैट्रिक लेने वाले चौथे भारतीय हैं।
विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के नौवें गेंदबाज भी हैं।