DRS होता तो काफी पहले ले लिए होते पारी में 10 विकेट- अनिल कुंबले
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
इन रिकॉर्ड्स में एक सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड है कि कुंबले ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए हैं और ऐसा करने वाले केवल दूसरे गेंदबाज हैं।
एक यूट्यूब शो में रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में कुंबले ने पिछले समय को याद करते हुए कहा कि यदि उस समय DRS होता तो वह काफी पहले पारी में 10 विकेट ले चुके होते।
बयान
DRS होता तो काफी पहले ले चुका होता पारी में 10 विकेट- कुंबले
कुंबले ने कहा कि यदि DRS का उपयोग उनके समय में शुरु हुआ होता तो वह काफी पहले पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर लेते।
उन्होंने कहा, "यदि DRS का उपयोग होता तो सब आउट ही था। यह साफ आउट होता। यदि DRS का उपयोग हो रहा होता तो मैं पारी में 10 विकेट काफी पहले ले चुका होता।"
बता दें कि 2008 में DRS का उपयोग किया जाना शुरु हुआ था।
उपलब्धि
10 विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी- कुंबले
1999 में पकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वसीम अकरम को आउट करके 10वां विकेट पूरा करने वाले कुंबले ने कहा कि उन्हें सभी 10 विकेट मिलने की उम्मीद नहीं थी।
उन्होंने कहा, "जब मैंने छह में से छह विकेट ले लिए तो फिर टी-ब्रेक हुआ। लंच से टी तक लगातार गेंदबाजी करने के कारण ब्रेक से वापस आने पर मैं थका हुआ था। मुझे लगा कि मैं पहले के अपने प्रदर्शन से आज और बेहतर कर सकता हूं।"
जानकारी
टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं कुंबले
1990 से 2008 तक चले टेस्ट करियर में कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले और 619 विकेट हासिल किए। मुथैय्या मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद वह टेस्ट में तीसरे सबसे ज़्य़ादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं।
गौतम गंभीर
गंभीर ने कही थी DRS होने पर कुंबले के 900 विकेट लेने की बात
गंभीर ने स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यदि DRS सिस्टम होता तो कुंबले अपने करियर की समाप्ति 900 टेस्ट विकेट के साथ करते।
उन्होंने कहा, "DRS के साथ कुंबले 900 और हरभजन सिंह 700 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त करते।"
कुंबले को अपना बेस्ट कप्तान बताते हुए गंभीर ने यह भी कहा था कि यदि कुंबले लंबे समय तक कप्तान रहते तो अनगिनत रिकॉर्ड तोड़ते।