ब्रेट ली ने कोहली की कप्तानी को बताया पोंटिंग जैसा, कहा- दोनों को आक्रामकता पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्हें वर्तमान पीढ़ी का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। कोहली जिस तरह के आक्रामक खिलाड़ी हैं उसी हिसाब से वह अपनी कप्तानी में भी निर्णय लेते हैं। अपनी कप्तानी में कोहली ने भारतीय टीम को नई ऊचाइयों पर पहुंचाया है और ब्रेट ली को लगता है कि कोहली की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के जैसी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में बातचीत के दौरान 76 टेस्ट में 310 विकेट लेने वाले ली ने कहा कि हर किसी के कप्तानी करने का तरीका अलग होता है। उन्होंने आगे कहा, "यदि आप रिकी पोंटिंग और विराट कोहली की कप्तानी देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि दोनों की कप्तानी स्टाइल में काफी समानताएं हैं। दोनों के पास पहले से मौजूद आक्रामकता है, लेकिन यह निश्चितता के साथ टॉप पर नहीं होती।"
221 वनडे में 380 विकेट लेने वाले ली ने आगे कहा, "ऐसे समय आए हैं जहां कप्तानों ने हर देश के ऊपर चढ़ाई की है, लेकिन मैंने कोहली की कप्तानी का लुत्फ उठाया है। वह टीम के लिए काफी बेहतर करने की कोशिश करते हैं।"
कोहली के अंडर भारत ने 37 में से 22 टी-20 जीते हैं और 11 में उन्हें हार मिली है। भारत के लिए कोहली सबसे ज़्यादा सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 55 में से 33 टेस्ट जीते हैं। इससे पहले एमएस धोनी (27 जीत) सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे। कोहली की कप्तानी में भारत ने 89 में से 62 वनडे मैचों में जीत हासिल की है।
ली ने आगे कहा कि कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी कोहली अच्छा करते हैं और वह एकदम पोंटिंग जैसे ही हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास शक्तिशाली आक्रामकता थी, लेकिन बहुत ज़्यादा नहीं। कप्तानी की बात आने पर वे दोनों काफी समान हैं और दोनों के पास ही खिलाड़ियों को पढ़ने की बेहतरीन ताकत है।" ली ने यह भी कहा कि पोंटिंग जैसी आक्रामक फील्ड लगाना और आक्रमण करना कोहली को भी पसंद है।
पोंटिंग के अंडर ऑस्ट्रेलिया ने 77 में से 48 टेस्ट जीते थे और वह दुनिया के दूसरे सबसे ज़्यादा सफल टेस्ट कप्तान हैं। 230 वनडे में पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 165 जीत हासिल की और वह सबसे ज़्यादा वनडे जीतने वाले कप्तान हैं। 168 टेस्ट में 13,378 रन बनाने वाले पोंटिंग दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 375 वनडे में 13,704 रन बनाकर पोंटिंग वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।