Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, दिग्गजों की लंबे समय बाद वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, दिग्गजों की लंबे समय बाद वापसी

लेखन Neeraj Pandey
Jul 28, 2020
10:34 am

क्या है खबर?

05 अगस्त से शुरु हो रही इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तानी टीम 29 जून को ही इंग्लैंड पहुंची थी। 14 दिन के क्वारंटाइन और फिर इंट्रा-स्क्वॉड मैचों के बाद अब पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज़ के लिए 20 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। 2009 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टेस्ट खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को इस टीम में जगह दी गई है। आइए जानते हैं पूरी टीम।

फवाद आलम

11 साल बाद टेस्ट खेलेंगे फवाद?

बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद ने 2009 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2009 में तीन टेस्ट खेलने के बाद से वह कोई टेस्ट नहीं खेल सके। इसके अलावा फवाद ने अप्रैल 2015 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। तीन टेस्ट में 41.67 की औसत के साथ 250 रन बनाने वाले फवाद 11 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका पा सकते हैं। उन्होंने 38 वनडे में 966 और 24 टी-20 में 194 रन बनाए हैं।

सरफराज और रियाज

एक साल से ज़्यादा समय के बाद टेस्ट टीम में लौटे सरफराज और रियाज

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने जनवरी 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट खेला था और एक साल से ज़्यादा के समय के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लेने वाले तेज गेंदबाज वहाब रियाज की भी बड़े फॉर्मेट में वापसी हो गई है। 27 टेस्ट खेल चुके सरफराज ने अक्टूबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

गेंदबाजी

टीम में शामिल 11 गेंदबाजों में से आठ तेज गेंदबाज

पाकिस्तान ने अपनी टीम में कुल 11 गेंदबाजों और नौ बल्लेबाजों को जगह दी है। इस टीम में फहीम अशरफ, इमरान खान सीनियर, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शोहेल खान, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज के रूप में आठ तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। यासिर शाह स्पिन विभाग को लीड करेंगे और उनका साथ देने के लिए शादाब खान और काशिफ भट्टी मौजूद होंगे। मोहम्मद रिज़वान और सरफराज दो विकेटकीपर्स होंगे।

जानकारी

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम

अजहर अली (कप्तान), बाबर आज़म (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम उल हक, फहीम अशरफ, इमरान खान सीनियर, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, शादाब खान, काशिफ भट्टी औऱ यासिर शाह।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड

इंग्लैंड ने भी घोषित की आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए अपनी टीम

30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड ने बीते सोमवार को 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, लियाम डाउसन, जो डेन्ली, शाकिब महमूद, आदिल रशीद, जेसन रॉय, रीस टोप्ली, जेम्स विंस, डेविड विली, रिजर्व: रिचर्ड ग्लेसन, लेविल ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन।