Page Loader
मनीषा कोइराला को जब चला कैंसर का पता, बोलीं- लगा था मैं मरने वाली हूं
...जब मनीषा कोइराला को पता चली कैंसर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@m_koirala)

मनीषा कोइराला को जब चला कैंसर का पता, बोलीं- लगा था मैं मरने वाली हूं

Jul 18, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री मनीषा कोइराला काे पिछली बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था। इस सीरीज के जरिए उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपनी वापसी की थी और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी उनके काम को खूब सराहा था। एक हालिया कार्यक्रम में उन्होंने अपनी सेहत समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। मनीषा ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के साथ हुआ अपना अनुभव भी साझा किया।

आपबीती

"मैंने सोचा अब सब खत्म हो गया"

मनीषा को साल 2012 में अंडाशय के कैंसर का पता चला था। उन्होंने उस क्षण को याद किया, जब उन्होंने पहली बार यह दुखद खबर सुनी थी। मनीषा बोलीं, "जब डॉक्टर ने बताया कि मुझे कैंसर है तो मैंने सोचा, अब सब खत्म हो गया। मैं मर जाऊंगी, लेकिन ईश्वर की कृपा से मैं बच गई। मैंने फिर से जीना सीखा। मजबूती कोई बड़ा करतब नहीं। यह छोटे-छोटे फैसलों का नतीजा है। परिस्थिति कैसी भी हो, हौसला बनाए रखना चाहिए।"

दर्द

मुझे बस अंधेरा दिखाई देता था- मनीषा

मनीषा ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं इलाज के दौरान कई बार टूट जाती थी। मुझे सिर्फ अंधेरा, निराशा, दर्द और डर दिखाई देता था। मैं एक बात जानती थी कि अगर मुझे जिंदगी में दूसरा मौका मिलेगा तो मुझे जाकर सब कुछ सुधारना होगा, क्योंकि जिंदगी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। जानती थी कि मैंने ही सबकुछ बर्बाद किया, इसलिए मैं वो गलती सुधारना चाहती थी। मैं अपने काम के प्रति जिम्मेदारी महसूस करती थी।"

चाहत

एक और मौका चाहती थीं मनीषा

मनीषा ने कहा था कि खराब फिल्में करके उन्होंने अपने बहुत से प्रशंसकों को निराश किया था, इसलिए वह चाहती थीं कि भगवान बस उन्हें एक और मौका दे दे ताकि उनके प्रशंसकों को उनसे कोई शिकायत न रहे। अभिनेत्री दुआ करती थीं कि अगर उन्हें दूसरा मौका मिलेगा तो वह अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी और अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगी। यही वजह है कि उन्होंने 'हीरामंडी' में काम किया, जिसमें उन्होंने अपनी पूरी कोशिश झोंक दी।

सफरनामा

मनीषा के करियर पर एक नजर

मनीषा 90 को दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं से अपने जमाने मे लोगों का दिल जीत लिया था। मनीषा ने बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार ही काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद साल 1989 में वह नेपाली फिल्म 'फेरी भेटौला' में दिखीं, लेकिन बतौर लीड हीरोइन बॉलीवुड में उन्होंने 1991 में फिल्म 'सौदागर' से अपनी शुरुआत की, जो ब्लॉकबस्टर रही। मनीषा ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में कीं और पुरस्कार जीते।