Page Loader
2014 इंग्लैंड दौरे पर काफी नर्वस थे विराट कोहली, सचिन से ली थी मदद

2014 इंग्लैंड दौरे पर काफी नर्वस थे विराट कोहली, सचिन से ली थी मदद

लेखन Neeraj Pandey
Jul 25, 2020
02:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज के समय में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं, लेकिन हर खिलाड़ी के करियर में बुरे दौर आते हैं और कोहली के साथ भी ऐसा हुआ है। 2014 इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन 2018 में गल्तियों से सीख लेकर उन्होंने इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत के दौरान कोहली ने बताया कि 2014 दौरे पर वह काफी नर्वस थे।

बयान

पहला टेस्ट शुरु होने से पहले काफी नर्वस था- कोहली

साथी खिलाड़ी अग्रवाल के साथ वीडियो इंटरव्यू के दौरान कोहली ने कहा कि यदि वह कहेंगे कि 2014 में नर्वस नहीं थे तो यह झूठ होगा। उन्होंने आगे कहा, "पहला टेस्ट शुरु होने से पहले मैं काफी नर्वस था। 2014 मेरे करियर के लिए मील का पत्थर था जहां से मैंने सोचा कि चीजें खराब हो सकती हैं। मैंने खेल के बारे में सोचने, अप्रोच करने और अपने खेल में कुछ सुधार किए और थोड़ा निडर होने लगा।"

लोगों की प्रतिक्रियाएं

2014 दौरे के प्रदर्शन के बाद कोहली पर उठने लगे थे सवाल

2014 दौरे की 10 पारियों में कोहली केवल 13.40 की औसत के साथ 134 रन ही बना सके थे और इसके बाद लोगों ने उनकी क्षमता पर सवाल खड़े करने शुरु कर दिए थे। कोहली ने इस पर कहा, "मैं इस बात को तवज्जो नहीं देता कि लोगों ने 2014 में मेरे लिए कैसी प्रतिक्रिया दी क्योंकि एक महीने में ही एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा भरोसा खत्म हो गया।।"

उपाय

कमी को दूर करने के लिए सचिन से ली मदद- कोहली

कोहली ने बताया कि उन्होंने वापस आकर फुटेज देखी और समझने की कोशिश की कि आज के दौर में गेंदबाज आपकी कमी काफी जल्दी पकड़ते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैंने सचिन पाजी से इस बारे में बात की और मुंबई में उनके साथ कुछ सेशन भी किए। मैं हिप पोजीशन पर ध्यान दे रहा था, लेकिन सचिन पाजी ने मुझे बताया फारवर्ड प्रेस और बड़ा कदम निकालने का ज़्यादा महत्व है।"

2018 दौरा

2018 में इंग्लैंड में कोहली ने दिखाया अपना जलवा

2014 दौरे पर संघर्ष करने वाले कोहली जब 2018 में वापस इंग्लैंड पहुंचे तो इस बार उनका बल्ला खूब चला। उन्होंने 10 पारियों में 59.30 की औसत के साथ 593 रन बनाए और सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह सीरीज़ में सबसे ज़्यादा दो शतक और तीन अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे। केएल राहुल और कोहली ने संयुक्त रूप से 149-149 रनों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली।