Page Loader
ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहा है इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत के इरादे से उतरेगी (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

ओल्ड ट्रैफर्ड में कैसा रहा है इंग्लैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Jul 18, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में आइए इस मैदान पर इंग्लैंड के रिकॉर्ड और खास आंकड़ों पर नजर डालते हैं

जीत

ओल्ड ट्रैफर्ड में ऐसे हैं इंग्लैंड के आंकड़े 

ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 1884 में खेला था। आखिरी बार वह यहां स्टोक्स की कप्तानी में 2024 में खेलते हुए नजर आए थे। टीम ने यहां अब तक 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मैच में जीत मिली है। इंग्लैंड को सिर्फ 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने यहां 36 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 627 रन और सबसे छोटा स्कोर 71 रन रहा है।

रन

इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

ओल्ड ट्रैफर्ड में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 19 पारियों में 65.20 की औसत के साथ 978 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। डेनिस कॉपटन ने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 81.80 की शानदार औसत से 818 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन था।

विकेट

इंग्लैंड के इन गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट 

इस मैदान पर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट एलेक बेडसर ने लिए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट की 14 पारियों में 13.45 की औसत से 51 विकेट चटकाए थे। इस खिलाड़ी ने 5 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा था। सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस वोक्स ने इस मैदान पर 7 टेस्ट की 14 पारियों में 17.37 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/50 का रहा है।

जीत

लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई है बढ़त 

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने तीसरे लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 22 रन से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की है। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। इससे पहले सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने 326 रन से जीत हासिल की थी, जबकि पहला टेस्ट मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था।