
'वॉर 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानिए कब होगा रिलीज
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता ऋतिक रोशन फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। इस फिल्म के जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। अब 'वॉर 2' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट
अगले हफ्ते रिलीज होगा ट्रेलर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिली है। ट्रेलर को U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकंड का है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 'वॉर 2' का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो जाएगा। इस फिल्म में एनटीआर एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे, जबकि ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर के किरदार में दिखेंगे।
वॉर 2
बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' से होगी 'वॉर 2' की भिड़ंत
'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों पहली बार एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे। 'वॉर 2' इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त, 2025 को रिलीज हो होगी। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख पाएंगे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना रजनीकांत की 'कुली' से होगा। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' या 'वॉर 2' में कौन बाजी मारती है।