10 महीनों से स्टार खिलाड़ियों का भुगतान नहीं कर सकी है सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन इस बीच कई बार पैसों के मामले में उनके लिए नकारात्मक खबरें आई हैं।
पिछले दिनों खबरें आई थीं कि दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ईनामी राशि और अन्य भुगतान बोर्ड लंबे समय से नहीं कर पाया।
अब ताजा खबर आ रही है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले 27 स्टार भारतीय क्रिकेटर्स को भी 10 महीनों से कोई भुगतान नहीं मिला है।
भुगतान
कॉन्ट्रैक्ट और मैचफीस का नहीं हुआ है भुगतान
पिछले साल अक्टूबर से BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल 27 स्टार क्रिकेटर्स को कोई भुगतान नहीं मिला है।
कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा होने के बाद खिलाड़ियों को चार बार में रकम का भुगतान मिलता है, लेकिन अब तक खिलाड़ियों को पहली किश्त ही नहीं मिली है।
दिसंबर 2019 से खेले गए दो टेस्ट, नौ वनडे और आठ टी-20 मैचों के लिए भी क्रिकेटर्स को मैच फीस का भुगतान नहीं किया गया है।
मैचफीस
ऐसी है मैचफीस और इतना किया जाना है भुगतान
अलग-अलग ग्रेड वाले कॉन्ट्रैक्ट में अलग-अलग रकम दी जाती है और कुल मिलाकर कॉन्ट्रैक्ट का 99 करोड़ रूपया भुगतान किया जाना बाकी है।
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ग्रेड A+ में होने के कारण सात करोड़ रूपये सालाना पाएंगे।
प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए छह लाख और टी-20 के लिए तीन लाख रूपये मैचफीस के रूप में दिए जाते हैं।
कुल जमा पैसा
BCCI ने अप्रैल 2018 में स्टार के साथ साइन किया था 6,138 करोड़ रूपये का कॉन्ट्रैक्ट
BCCI द्वारा पब्लिक किए गए पिछले बैलेंस शीट के अनुसार बोर्ड के पास कैश और बैंक बैलेंस के रूप में 5,526 करोड़ रूपये हैं और मार्च 2018 तक के हिसाब से इसमें 2,992 करोड़ रूपये फिक्स डिपॉजिट हैं।
अप्रैल 2018 में BCCI ने स्टार टीवी के साथ 6,138 करोड़ रूपये में पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
इसके बावजूद कई कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों ने इंडियन एक्सप्रेस से भुगतान नहीं मिलने के बारे में बताया है।
बयान
न्यूजीलैंड दौरे तक का नहीं मिला है भुगतान- भारतीय क्रिकेटर
एक सीनियर क्रिकेटर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के पैसों के लिए बोर्ड उनसे हर तीन महीने पर इनवॉइस भेजने को कहता है, लेकिन इस बार नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट आने के बाद से उनसे कुछ नहीं कहा गया है।
उन्होंने आगे कहा, "पिछले महीने हमसे फरवरी के न्यूजीलैंड दौरे का इनवॉइस मांगा गया था, लेकिन उसका पैसा भी अब तक नहीं आया है।"