
मोहम्मद शमी ने हासिल की उपलब्धि, सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अहम उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे किए हैं। वह भारत की ओर से सबसे कम मैचों में ये आंकड़ा छूने वाले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में अपना तीसरा विकेट लेते ही ये उपलब्धि हासिल की।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
भारतीय गेंदबाजों में शमी ने पूरे किए सबसे तेज 200 विकेट पूरे
भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शमी ने अजित अगरकर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 133 वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
विश्व के गेंदबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम सबसे कम मैचों में ये आंकड़ा छूने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 102 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।
पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ने 104 मैचों में ये आंकड़ा छूआ था।
जानकारी
गेंदों के लिहाज से सबसे तेज 200 विकेट
शमी ने अपने 200 विकेट लेने के लिए 5,126 गेंदें की। वह सबसे कम गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचने में सफल हुए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टार्क (5,240), सकलेन (5,457), ब्रेट ली (5,457) और वकार यूनिस (5,883) हैं।
एशिया
शमी ने एशिया में भी पूरे किए अपने 100 विकेट
शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला विकेट लेते ही एशिया में अपने 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने महाद्वीप में 53 पारियों में ही अपने विकेटों का शतक पूरा किया।
एशिया के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (ओशनिया) में कुल 49 विकेट लिए हैं।
यूरोप में खेलते हुए इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 26 विकेट और अफ्रीका में 15 सफलताएं हासिल की थी।
आंकड़े
शानदार रहा है शमी का वनडे करियर
शमी ने 2013 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने एक दशक से लम्बे वनडे करियर में अब तक 104 मैचों की 103 पारियों में लगभग 23 की औसत के साथ 200 विकेट पूरे किए हैं।
इस बीच उन्होंने 5 मैचों में अपने 5 विकेट हॉल लिए हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
उपलब्धि
450+ अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले चुनिंदा भारतीय तेज गेंदबाजों में शामिल हैं शमी
शमी भारत की ओर से सभी प्रारूप को मिलाकर 450 से अधिक चटका चुके हैं।
उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।
वह वनडे के अलावा टेस्ट में 229 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27 विकेट ले चुके हैं।
उनसे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों में कपिल देव (687 विकेट), जहीर खान (610 विकेट), और जवागल श्रीनाथ (551 विकेट) ऐसा कर चुके थे।