इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को दिया 305 का लक्ष्य, जो रूट की शानदार पारी
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए।
कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लिश टीम से सर्वाधिक रन जो रूट (69) ने बनाए। उनके अलावा बेन डकेट (65) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 3 सफलताएं हासिल की।
आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी जोड़ी
सॉल्ट और डकेट ने दिलाई अच्छी शुरुआत
इंग्लैंड से फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने 81 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लिश टीम को सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा।
वह 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, डकेट ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डकेट 56 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए।
रूट
रूट ने भी जड़ा अर्धशतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए रूट ने 72 गेंदों में 69 रन की पारी खेली।
अपने 40वें वनडे अर्धशतक के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 56 बार (शतक- 16, अर्धशतक- 40) ये कारनामा किया है। इस मामले में रूट ने पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (55) को पीछे छोड़ा है।
बल्लेबाजी
बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैरी ब्रूक और जोस बटलर
इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जोस बटलर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
ब्रूक ने 52 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। उन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन की राह दिखाई।
इंग्लिश कप्तान बटलर ने 35 गेंदों पर 34 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए।
लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 41 रन की उपयोगी पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
जडेजा ने अपने 10 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट के साथ 35 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
अपना वनडे डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 54 रन दिए। इस बीच उन्होंने एक सफलता हासिल की।
हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 53 रन देते हुए एक विकेट चटकाया।
हर्षित राणा ने एक विकेट हासिल किया। उन्होंने 9 ओवर में 62 रन लुटाए।