चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऋषभ पंत को अभ्यास के दौरान लगी चोट- रिपोर्ट
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी है।
ऐसी खबर है कि चोट के बाद पंत ने पैर में पट्टी बांधकर अभ्यास किया।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट
पंत के बाएं घुटने में लगी चोट
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, हार्दिक पांड्या के शॉट से पंत के बाएं घुटने में चोट लग गई। उस समय भारतीय विकेटकीप नेट के पास अभ्यास कर रहे थे।
शुरुआती दर्द और लंगड़ाहट के बावजूद, पंत को चिकित्सा सहायता दी गई। दिलचस्प रूप से उन्होंने अपने घुटने पर पट्टी बांधकर अभ्यास जारी रखा।
ये चोट कितनी गंभीर से इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
चोट के बाद दर्ज में नजर आए पंत
Rishabh Pant got hit on his knees 👀
— Nikhil (@TheCric8Boy) February 16, 2025
- hope this is not serious 🙏 pic.twitter.com/Nz4e93Jf1b
पंत
इंग्लैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में नहीं मिला पंत को मौका
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में एक भी वनडे मैच नहीं खेला था।
तीसरे वनडे के बाद प्रमुख कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को भारत का पहला विकेटकीपर चुना था। ऐसे में पंत आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने गए हैं।
भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि पंत अपनी चोट से उबर जाएंगे और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
करियर
कैसा है ऋषभ पंत का वनडे करियर?
पंत ने भारत के लिए अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 27 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125* रन रहा है। उन्होंने पहला वनडे मुकाबला साल 2018 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
पंत ने अपने वनडे करियर का एकमात्र शतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लगाया है।
चैंपियंस ट्रॉफी
अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारतीय टीम के पास वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के रूप में 5 स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।