जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग अपने वनडे करियर के 15वें शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 89 रन की पारी खेली।
हरारे में हुए मैच में जीत के लिए मिले 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टर्लिंग ने अपने वनडे करियर का 31वां अर्धशतक लगाया।
वह अपने वनडे करियर के 15वें शतक से चूक गए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही स्टर्लिंग की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टर्लिंग ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का परिचय दिया। उन्होंने मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए और 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 102 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए।
इस बीच उन्होंने कर्टिस कैम्फर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 गेंदों पर 144 रन की साझेदारी भी की।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए कैम्फर ने 63 रन बनाए।
आंकड़े
अच्छा रहा है स्टर्लिंग का वनडे करियर
स्टर्लिंग ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2008 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
वह अब तक 166 वनडे मुकाबले खेले चुके हैं। इसकी 159 पारियों में उन्होंने लगभग 40 की औसत से 5,900 से अधिक रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 14 शतक के अलावा 31 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन रहा है।
वह आयरलैंड की टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आंकड़े
जिम्बाब्वे के खिलाफ कैसे हैं स्टर्लिंग के आंकड़े
जिम्बाब्वे के खिलाफ स्टर्लिंग का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 22 वनडे खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 36.45 की औसत और 74.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 729 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 89 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 अर्धशतक लगाए हैं।
जिम्बाब्वे में खेलते हुए उन्होंने 24 पारियों में 40.00 की औसत के साथ 960 रन अपने नाम किए हैं।