चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में की गई सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अगर तेज गेंदबाज पूरे लय में हो तो वह अकेले पूरा मुकाबला पलट सकता है।
19 फरवरी से वनडे क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाला है। एक बार फिर कई शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट काइल मिल्स (28) ने लिए हैं।
आइए उन शीर्ष गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किए हैं।
#1
फरवीज महरूफ (6/14)
पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज फरवीज महरूफ हैं। उन्होंने 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और महरूफ की घातक गेंदबाजी के कारण सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इस गेंदबाज ने 9 ओवर में 2 मेडन ओवर डाले और 14 रन खर्च किए थे। उनकी इकॉनमी 1.55 की रही थी। श्रीलंका को 9 विकेट से जीत मिली थी।
#2
जोश हेडलवुड (6/52)
सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं। उन्होंने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट 5.77 की रही थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 291 रन बनाए थे। मार्टिन गुप्टिल ने 97 गेंदों का सामना किया था और उनके बल्ले से 100 रन निकले थे।
बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया था।
#3
शाहिद अफरीदी (5/11)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में केन्या क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 11 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
उन्होंने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन ओवर के साथ 11 रन देकर ये विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी रेट 1.83 की रही थी।
केन्या सिर्फ 94 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत मिली थी।
#4
मखाया एंटिनी (5/21)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 213/8 का स्कोर बनाया था। ऐसा लगा पाकिस्तान ये मैच आसानी से जीत जाएगा, लेकिन एंटिनी की घातक गेंदबाजी के कारण वे सिर्फ 89 रन पर ऑलआउट हो गए।
इस तेज गेंदबाज ने 6 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन डाले।