Page Loader
IPL 2025: 22 मार्च को KKR और RCB के मुकाबले से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए शेड्यूल
IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी (तस्वीर: एक्स/@KKRiders)

IPL 2025: 22 मार्च को KKR और RCB के मुकाबले से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानिए शेड्यूल

Feb 16, 2025
05:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेड्यूल जारी हुआ है। आगामी संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन स्टेडियम में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगी। वहीं 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दूसरा मैच होगा। बता दें कि 25 मई को फाइनल मैच खेला जाना है। आइए कार्यक्रम के बारे में जानते हैं।

नॉक-आउट 

 20 मई से शुरू होंगे नॉक-आउट मैच 

IPL 2025 के नॉक-आउट मैचों की शुरुआत 20 मई को क्वालीफायर-1 मुकाबले से होगी। वहीं, 21 मई को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर-2 मुकाबला 23 मई को होना है, जबकि आखिर में 25 मई को फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन स्टेडियम में होगा। बता दें कि क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में होंगे, जबकि क्वालीफायर-2 भी ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा। IPL 2025 में 10 टीमों के बीच 13 शहरों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

मैदान 

इन 3 गैर-नियमित मैदानों को भी मिली मेजबानी

BCCI ने आगामी सीजन के लिए विशाखापत्तनम को मेजबानी के लिए बरकरार रखा है। पिछले साल की तरह इस बार भी विशाखापत्तनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा घरेलू मैदान बना रहेगा। विशाखापत्तनम के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला के मैदानों पर भी कुछ मैच होंगे। गुवाहाटी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने दूसरे घर के रूप में चुना है, जबकि धर्मशाला का मैदान पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा घर होगा।

शहर 

इन 10 शहरों में होंगे मुकाबले 

IPL 2025 के मैच लखनऊ, मुबंई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे। आगामी संस्करण में 12 दिनों में 2-2 मैच (डबल हेडर मुकाबले) होंगे, जबकि बाकी दिनों में एक दिन में सिर्फ एक ही मैच होंगे। दोपहर को होने वाले मैच 3:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि शाम के मुकाबले 7:30 बजे से शुरू होने हैं।

ट्विटर पोस्ट

ऐसा है पूरा कार्यक्रम

टीमें 

2 ग्रुप में बांटा गया है टीमों को 

IPL 2025 सीजन के लिए सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स शामिल हैं। वहीं, दूसरे ग्रुप में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के साथ-साथ, दूसरे ग्रुप की एक टीम के खिलाफ 2 मैच खेलेगी।