पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय, स्टीव स्मिथ हैं कप्तानी के दावेदार
क्या है खबर?
आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस फिलहाल चोट की समस्या से जूझ रहे हैं और उनका इस प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बेहद कम संभावना है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बारे में जानकारी दी है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
स्मिथ या हेड हो सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान- मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड ने बताया कि उन्होंने कप्तानी के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है।
उन्होंने SEN रेडियो पर कहा, "कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है। इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड वे 2 खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम कमिंस के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम बना रहे हैं।"
कमिंस
आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे कमिंस
कमिंस आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
उसके बाद वह श्रीलंका दौरे पर नहीं गए थे। वह टखने की चोट से जूझ रहे हैं, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उभर आई थी।
ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम के खिलाड़ी, जो टेस्ट दौरे पर नहीं हैं, गुरुवार को श्रीलंका के लिए रवाना होंगे।
कोच मैकडोनाल्ड ने बुधवार सुबह खुलासा किया कि कमिंस उनमें शामिल नहीं होने वाले हैं।
हेजलवुड
फिटनेस हासिल करने के लिए संघर्षरत हैं हेजलवुड
कमिंस के साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी फिटनेस हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की संभावना है।
मैकडोनाल्ड ने हेजलवुड की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "अगले कुछ दिनों में चिकित्सा संबंधी जानकारी मिल जाएगी और हम उसे पुख्ता कर पाएंगे।"
हेजलवुड को फिलहाल कूल्हे की समस्या से जूझना पड़ रहा है, जिसके कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ 2 टेस्ट में खेले थे।
खबर
मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मिल सकता है वनडे टीम में मौका
पीठ की चोट के कारण मिचेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं।
उनके घरेलू सत्र के शेष भाग में खेलने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मार्श की जगह पर दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है।
ऐसी उम्मीद है कि ब्यू वेबस्टर को वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट नहीं खेला है।