भारत ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 304 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के शतक (119) की मदद से 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह का रहा रोचक मुकाबला
इंग्लैंड से बेन डकेट (65) और जो रूट (69) ने अर्धशतक लगाए। वहीं, हैरी ब्रूक (31), जोस बटलर (34) और लियाम लिविंगस्टोन (41) की पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 300 से अधिक का स्कोर बनाया।
भारत से रविंद्र जडेजा ने 35 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
जवाब में भारतीय टीम से शुभमन गिल (60) और रोहित ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (44) और अक्षर पटेल (41*) ने टीम की जीत सुनिश्चित की।
जानकारी
तकनीकी कारणों से आया मैच में खलल
भारतीय टीम की पारी के 6.1 ओवर के बाद फ्लड लाइट के बंद हो जाने के चलते खेल को रोकना पड़ा था। लगभग 25 मिनट के बाद खेल फिर से शुरू हुआ था। जब मैच रोका गया तब भारत का स्कोर 48/0 था।
डकेट
डकेट ने वनडे में लगाया अपना छठा अर्धशतक
इंग्लैंड से फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने 81 रन की साझेदारी की।
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लिश टीम को सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा। वह 29 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, डकेट ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डकेट 56 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए।
रूट
रूट ने लगाया अपना 40वां अर्धशतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए रूट ने 72 गेंदों में 69 रन की पारी खेली। अपने 40वें वनडे अर्धशतक के साथ उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 56 बार (शतक- 16, अर्धशतक- 40) ये कारनामा किया है। इस मामले में रूट ने पूर्व इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन (55) को पीछे छोड़ा है।
शिकार
एक बार फिर जडेजा का शिकार बने रूट
रूट एक बार फिर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा ने रूट को 13वीं बार आउट किया।
जडेजा अब पूर्व इंग्लिश कप्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने। जडेजा ने इस मामले में जोश हेजलवुड और जसप्रीत बुमराह की बराबरी की।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने रूट को सर्वाधिक 14 बार आउट किया है।
रोहित
रोहित ने लगाया वनडे में 32वां शतक
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे रोहित कटक में बेहतर लय में नजर आए। उन्होंने पारी के दूसरा ओवर करने आए गस एटकिंसन की चौथी गेंद में चौका और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया।
आक्रामक अंदाज में खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया।
इसके बाद भी उन्होंने तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में शतक पूरा किया। वह 90 गेंदों में 119 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित
रोहित ने रनों के मामले में द्रविड़ को पीछे छोड़ा
अपनी आज की पारी के दौरान रोहित ने रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 318 पारियों में 39.16 की औसत के साथ 10,889 रन बनाए थे।
वनडे प्रारूप में उनसे ज्यादा रन वाले भारतीय सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,911) और सौरव गांगुली (11,221) हैं।
रोहित ने अपने करियर में 49.26 की औसत के साथ 10,987 रन बना लिए हैं।
छक्के
वनडे क्रिकेट में छक्कों के मामले में गेल से आगे निकले रोहित
रोहित ने पहला छक्का लगाते ही क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि गेल ने अपने वनडे करियर में 294 पारियों में 331 छक्के लगाए थे।
आज शतकीय पारी में 7 छक्के लगाने वाले रोहित ने 259 पारियों में 238 छक्के लगा लिए हैं। वनडे प्रारूप में रोहित अब दूसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
उनसे आगे अब सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 369 पारियों में 351 छक्के लगाए थे।
गिल
गिल ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
अच्छी फॉर्म में चल रहे गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। वह 52 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया।
यह उनका 50 ओवर प्रारूप में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।
गिल ने अपने वनडे करियर में 49 पारियों में 58.93 की औसत और 101.60 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,475 रन बनाए हैं।
अय्यर
अय्यर ने पूरे किए 2,500 वनडे रन
अय्यर ने 47 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। वह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए।
इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 2,500 रन भी पूरे किए।
अय्यर ने 64 वनडे की 59 पारियों में 47.62 की औसत और 101.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,524 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।