वनडे विश्व कप 2023: मोहम्मद शमी ने इस संस्करण में लिए सर्वाधिक विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। भारत के उपविजेता तक के सफर में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सर्वाधिक विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने दम पर कुछ शानदार मैच जिताए, जिसमें सेमीफाइनल भी शामिल रहा। आइए उनके आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
शमी ने किया अविश्वसनीय प्रदर्शन
शमी ने इस विश्व कप में सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें 10.70 की अविश्वसनीय औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 24 विकेट ले लिए। दिलचस्प बात यह रही कि शमी को शुरुआती कुछ मैचों में बेंच पर बैठाया गया था। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा रहे, जिन्होंने 5.36 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने सभी 11 मैच खेले।
शमी ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
शमी ने विश्व कप इतिहास में कुल 4 फाइव विकेट हॉल लिए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है। उन्होंने स्टार्क को ही पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 3 फाइव विकेट हॉल लिए हुए हैं। शमी विश्व कप के एक संस्करण में 3 फाइव विकेट हॉल वाले पहले गेंदबाज भी हैं। शमी के नाम विश्व कप संस्करण में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट भी हैं। उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2011 में 21 विकेट लिए थे।
विश्व कप में 50 विकेट वाले पहले भारतीय बने शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही शमी ने विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह 50 ओवर प्रारूप के विश्व कप में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने महज 17 मैचों की 17 पारियों में 50 विकेट पूरे किए। मिचेल स्टार्क इससे पहले सबसे तेज 50 विश्व कप विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
शमी ने सेमीफाइनल में लिए थे 7 विकेट
शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट हासिल किए। वह विश्व कप के इतिहास में एक मैच में 7 विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें गेंदबाज बने। शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी के अलावा किसी भी भारतीय गेंदबाज ने एक वनडे पारी में 7 विकेट नहीं लिए हैं।