आयरलैंड ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी हासिल की।
हरारे में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए।
जवाब में आयरिश टीम ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग (89) और कर्टिस कैम्फर (63) की पारियों की मदद से 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती आयरलैंड की टीम
जिम्बाब्वे ने 77 रन तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट गंवा दिए। संकट की घड़ी में वेस्ली मधेवेरे (61) और सिकंदर रजा (58) ने अर्धशतक लगाए।
वहीं, निचले क्रम में वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 35 रन की उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में आयरलैंड को एंड्रयू बालबर्नी (11) के रूप में शुरुआती झटका लगा।
इसके बाद स्टर्लिंग और कैम्फर ने अच्छी अर्धशतकीय पारियां खेली। आखिर में बचा हुआ काम लोर्कन टकर (36*) ने पूरा किया।
स्टर्लिंग
पॉल स्टर्लिंग ने खेली जोरदार पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टर्लिंग ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी का परिचय दिया।
उन्होंने मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए और 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 102 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए।
स्टर्लिंग अपने वनडे करियर के 15वें शतक को पूरा करने से चूक गए। यह उनके वनडे करियर का 31वां अर्धशतक साबित हुआ।
कैम्फर
कैम्फर ने लगाया अपना 7वां वनडे अर्धशतक
आयरलैंड ने जब 27 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब कैम्फर क्रीज पर आए।
उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 80 गेंदों में अपने वनडे करियर का 7वां अर्धशतक लगाया।
दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 94 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाकर आउट हुआ।
उन्होंने और स्टर्लिंग ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 171 गेंदों पर 144 रन की साझेदारी भी की।
जिम्बाब्वे
वेस्ली मधेवेरे और सिकंदर रजा ने लगाए अर्धशतक
मधेवेरे ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 70 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 61 रन बनाए।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए रजा ने अपने वनडे करियर का 22वां अर्धशतक लगाया। वह 75 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके भी लगाए।
उनके नाम अब वनडे में 142 पारियों में 36.04 की औसत के साथ 4,325 रन बनाए।
गेंदबाजी
मार्क अडायर ने चटकाए 4 विकेट
मार्क अडायर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने कोटे के पूरे 10 ओवर किए, जिसमें उन्होंने 54 रन देते हुए 4 विकेट लिए।
वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रहे। यह उनका जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन दर्ज हो गया।
उनकी घातक गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी।
उनके अब 53 वनडे में 33.47 की औसत से 71 विकेट हो गए हैं।