
25 दिन की लंबी लड़ाई के बाद मशरफे मोर्तजा ने दी कोरोना वायरस को मात
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा ने लंबी लड़ाई के बाद कोरोना वायरस को मात देने में सफलता हासिल की है।
मोर्तजा ने 20 जून को बताया था कि उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और फिर 15 दिन बाद वह दोबारा कोरोना पॉजिटिव आए थे।
फिलहाल मोर्तजा पूरी तरह रिकवर हो गए हैं, लेकिन उनकी पत्नी अभी भी इस वायरस को मात नहीं दे सकी हैं।
जानकारी
मोर्तजा ने ट्विटर पर दी अपने स्वस्थ होने की जानकारी
मोर्तजा ने बीते मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि लोगों की दुआ और भगवान के आशीर्वाद से उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और उन्होंने अपने लिए प्रार्थना करने वाले लोगों को धन्यवाद भी कहा।
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं घर पर ही इलाज लेकर इस वायरस से ठीक हुआ हूं। जो भी लोग इससे पीड़ित हैं सकारात्मक रहें। अल्लाह में भरोसा रखें और नियमों का पालन करें।'
बयान
दो हफ्ते के इलाज के बावजूद पत्नी अभी भी कोरोना पॉजिटिव- मोर्तजा
मोर्तजा ने आगे लिखा, 'दो हफ्तों के इलाज के बावजूद मेरी पत्नी अभी भी कोरोना पॉजिटिव है। वह फिलहाल ठीक हैं, उन्हें अपनी दुआ में याद रखिएगा।'
अन्य क्रिकेटर्स
ये क्रिकेटर्स भी दे चुके हैं कोरोना को मात
37 वर्षीय स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ-स्पिनर माजिद हक कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने 20 मार्च को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।
24 मई को पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 22 वनडे खेलने वाले ओपनर तौफीक उमर और 13 जून को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
इन सभी खिलाड़ियों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है।
क्या आप जानते हैं?
पॉजिटिव पाए गए दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर्स भी हुए स्वस्थ
बांग्लादेश के सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में से एक नरायनगंज में खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान पहुंचाने में लगे नजमुल इस्लाम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। नफीस इकबाल के साथ उन्होंने भी कोरोना को हरा दिया है।
कोरोना के मामले
बांग्लादेश और विश्व में यह है कोरोना की स्थिति
बांग्लादेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 190,057 मामले सामने आ चुके हैं और 2,424 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा है।
103,227 लोगों ने बांग्लादेश में इस वायरस को मात दिया है।
पूरे विश्व की बात करें तो 13,462,931 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और 581,317 लोगों की जान जा चुकी है।
विश्वभर में 7,852,539 लोगों ने इस वायरस को मात दी है और फिलहाल 50 लाख सक्रिय मामले हैं।