ECB ने की आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज़ के शेड्यूल की घोषणा
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते सोमवार को इंग्लैंड की आगामी घरेलू सीजन का शेड्यूल घोषित किया है। 30 जुलाई से शुरु हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में आयरलैंड के खिलाफ खेलने के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी-20 खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेले जाने की बात हुई है, लेकिन अभी उसके लिए तारीख पक्की नहीं हो सकी है।
18 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचेगी आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टीम 18 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचेगी और फिर साउथहैम्पटन में अपना डेरा जमाएगी। वनडे सीरीज़ शुरु होने से पहले टीम यहां क्वारंटाइन में रहेगी और ट्रेनिंग करेगी। शेड्यूल के मुताबिक तीनों वनडे 30 जुलाई, 01 अगस्त और 04 अगस्त को खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट एजेस बाउल में खेला जाना है और आयरलैंड के खिलाफ तीनों वनडे भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं।
05 अगस्त को खेला जाएगा पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट
पाकिस्तानी टीम 28 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी और उन्हें तीन टेस्ट और तीन टी-20 में इंग्लैंड का सामना करना है। पहला टेस्ट 05 अगस्त को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा तो वहीं अन्य दो टेस्ट 13 और 21 अगस्त को एजेस बाउल में खेले जाएंगे। ओल्ड ट्रैफर्ड में ही तीनों टी-20 खेले जाएंगे जो कि 28, 30 अगस्त और 01 सितंबर को खेले जाने हैं।
आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ का शेड्यूल
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज़: पहला वनडे: 30 जुलाई, एजेस बाउल। दूसरा वनडे: 01 अगस्त, एजेस बाउल। तीसरा वनडे: 04 अगस्त, एजेस बाउल। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज: पहला टेस्ट: 5-9 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड। दूसरा टेस्ट: 13-17 अगस्त, एजेस बाउल तीसरा टेस्ट: 21-25 अगस्त, एजेस बाउल पहला टी-20: 28 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड। दूसरा टी-20: 30 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड तीसरा टी-20: 01 सितंबर, ओल्ड ट्रैफर्ड।
मैचों का कंफर्म होना क्रिकेट की वापसी के लिए अच्छा संदेश- ECB
ECB के चीफ एक्सीक्यूटिव ऑफिसर टॉम हैरिसन ने क्रिकेट की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ इन मैचों का कंफर्म होना हमारे खेल के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि हम दोबारा सुरक्षा के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन कर रहे हैं।इसके साथ ही हम कोरोना के प्रभाव को भी कम करने का प्रयास कर रहे हैं।"
बुधवार को होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरु हो रहे टेस्ट मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच खेलने के बाद इंग्लैंड ने हाल ही में पहले टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित की है। हालांकि, मेहमान टीम ने अभी पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम घोषित नहीं की है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में होगी।