नासिर हुसैन का मानना, इस गलती के कारण ICC टूर्नामेंट्स में असफल रहा भारत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, लेकिन पिछले सात सालों में टीम ICC टूर्नामेंट जीतने में असफल रही है।
इस बीच भारतीय टीम का प्रदर्शन ICC टूर्नामेंट्स में भी बेहतरीन रहा है, लेकिन सेमीफाइनल या फाइनल में वे बिखरते नजर आए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और वर्तमान कमेंटेटर नासिर हुसैन का मानना है कि टीम चयन और प्लान बी की कमी ही भारत की असफलता का कारण है।
ICC टूर्नामेंट्स में गलती
ICC टूर्नामेंट्स में चयन में की भारत ने गलती- हुसैन
स्टार स्पोर्ट के क्रिकेट कनेक्टेड शो पर हुसैन ने कहा कि ICC टूर्नामेंट्स में चयन में भारत ने गलती की है।
उन्होंने आगे कहा, "परिस्थतियों से तालमेल बिठाने की भी थोड़ी भूमिका रही है। यदि गेंद स्विंग कर रही है और आप न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ विश्वकप सेमीफाइनल खेल रहे हैं तो आपका मि़डिल आर्डर कहां है। 20 पर रोहित और कोहली के विकेट गंवाने के बाद मिडिल आर्डर कहां है।"
सलाह
सिलेक्शन की समस्याओं को दूर किया जाना चाहिए- हुसैन
हुसैन ने कहा कि भारत ने काफी चीजें अच्छी की हैं, लेकिन सिलेक्शन उनमें से एक चीज नहीं रही है।
उन्होंने कहा, "आपको यह पता नहीं है कि आपका नंबर चार कौन है और आप विश्वकप खेलने चले आए और आपके पास भारत में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सिलेक्शन में व्याप्त समस्याओं का निस्तारण किया जाना चाहिए।"
हुसैन ने कहा कि आपके पास एक सिलेक्शन प्लान जरूर होना चाहिए।
चार नंबर
2019 विश्वकप में लगातार चलता रहा था चार नंबर पर प्रयोग
2019 विश्वकप से पहले तक अंबाती रायडू ने चार नंबर पर अपनी जगह पक्की कर रखी थी, लेकिन उन्हें विश्वकप टीम में जगह नहीं मिली।
ऑलराउंडर विजय शंकर को चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इंग्लैंड भेजा गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और फिर चोटिल भी हो गए।
इसके बाद युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को भेजा गया और उनसे चार नंबर पर बल्लेबाजी कराई गई।
ICC खिताब
2013 चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद भारत ने गंवाए हैं दो फाइनल और तीन सेमीफाइनल
भारत ने 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में अपना आखिरी ICC खिताब जीता था।
इसके बाद से टीम ने ICC टूर्नामेंट में तीन सेमीफाइनल और दो फाइनल गंवाए हैं।
2014 में उन्हें श्रीलंका ने टी-20 विश्वकप और 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हराया था।
2015 और 2019 में वनडे विश्वकप का तो वहीं 2016 में टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी भारत हार चुका है।