इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: आठ साल में पहली बार होम टेस्ट मिस कर सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ शुरुआत 08 जुलाई से होनी है। सीरीज़ के पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है जिसकी कमान बेन स्टोक्स को दी गई है। इस टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी जगह मिली थी, लेकिन अब The Guardian की रिपोर्ट के अनुसार पहले टेस्ट में ब्रॉड का खेलना संदिग्ध लग रहा है।
वुड और आर्चर को मौका देना चाह रही है इंग्लैंड
रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉड आठ सालों में अपना पहला होम टेस्ट मिस कर सकते हैं क्योंकि इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी को मौका देने पर विचार कर रहा है। पिछले समर से ही आर्चर और वुड चोट के कारण टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके हैं, लेकिन फिलहाल वे मैच फिट हैं। टीम में केवल एक ही स्पिनर है तो फिर मैनेजमेंट को केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण पर ही विचार करना होगा।
वोक्स के खेलने पर भी है संशय
पेपर के मुताबिक, "बुधवार के लिए फाइनल ग्रुप में कोई अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं है और केवल एक ही स्पिनर है तो फिर बेन स्टोक्स और कोच क्रिस सिल्वरवुड के लिए केवल तेज गेंदबाजी आक्रमण पर विचार करना ही एक चीज होगी।" इंट्रा-स्क्वॉड अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद क्रिस वोक्स का खेलना भी तय नहीं लग रहा है। क्रिस वुड को उनकी गति के लिए मौका दिया जा सकता है।
लगातार छह टेस्ट के कारण लागू हो सकती है रोटेशन पॉलिशी
ब्रॉड ने आखिरी बार 2012 में होम टेस्ट मिस किया था जब उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया था और वेस्टइंडीज तथा पाकिस्तान के मिलाकर कुल छह टेस्ट मैच खेलने की दशा में रोटेशन पॉलिशी आजमाई जा सकती है। पेपर ने लिखा, "वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट और फिर तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट ने समर में तेज गेंदबाजों के लिए रोटेशन पॉलिशी जरूरी कर दी है।"
घर में और ओवरआल ऐसा रहा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन
ब्रॉड ने अपने करियर में कुल 138 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 485 विकेट अपने नाम किए हैं और दूसरे सबसे सफल इंग्लिश टेस्ट गेंदबाज हैं। इन 138 में से 77 टेस्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड में खेले हैं जिनमें 305 विकेट उनके नाम रहे हैं। 2013 और 2015 में उन्होंने घर में 7-7 टेस्ट में 34-34 विकेट लिए थे जो उनका घर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ब्रॉड ने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा 84 विकेट लिए हैं।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉव्ली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिब्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।