एशेज सीरीज: पांचवे टेस्ट का मैच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
एशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में शुरू होना है। चौथे टेस्ट को ड्रा कराने में सफल रही इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में जीत हासिल करना चाहेगी। दूसरी तरफ मजबूत नजर आ रही मेजबान ऑस्ट्रेलिया सीरीज को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। बता दें फिलहाल चार मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।
इन बदलाव के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया की टीम
मार्कस हैरिस पांचवे टेस्ट में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह पिछले टेस्ट में दो शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं कोरोना के कारण चौथा टेस्ट नहीं खेलने वाले ट्रेविस हेड टीम में वापसी होगी। गेंदबाजी में अगर स्कॉट बोलैंड फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह झाई रिचर्डसन खेल सकते हैं। संभावित एकादश: वार्नर, ख्वाजा, लाबुशेन, स्मिथ, हेड, ग्रीन, कैरी, कमिंस (कप्तान), स्टार्क, लियोन और बोलैंड/रिचर्डसन।
ऐसी हो सकती है इंग्लिश टीम
जोस बटलर चोटिल होकर पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं सैम बिलिंग्स टीम में शामिल किए गए हैं और अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। चोट से जूझ रही इंग्लिश टीम में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो भी फिट नहीं हैं। हालांकि, कप्तान रूट ने संकेत दिए हैं कि स्टोक्स और बेयरस्टो बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खेल सकते हैं। संभावित एकादश: हमीद, क्रॉली, मलान, रूट (कप्तान), स्टोक्स, बिलिंग्स, बेयरस्टो, वुड, लीच, ब्रॉड और एंडरसन।
बेलेरिव ओवल मैदान के आंकड़े
पांचवा टेस्ट होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 13 टेस्ट खेले हैं और नौ में जीत दर्ज की है। इसके अलावा दो टेस्ट ड्रा रहे हैं और दो में ही ऑस्ट्रेलिया को हार मिली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला है। बेलेरिव ओवल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम वोजस (269*) के नाम है। गेंदबाजी में शेन वार्न (6/31) ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स केरी। बल्लेबाज: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन (कप्तान), जैक क्रौली और स्टीव स्मिथ। ऑलराउंडर: जो रूट (उपकप्तान)। गेंदबाज: पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह टेस्ट 14 जनवरी (शुक्रवार) से होबार्ट में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 08:00 बजे से होगी। इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है।