
'वॉर 2' का नया पोस्टर जारी, दिखी ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन पिछले कुछ समय से फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है, जिसकी राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक की जोड़ी पहली बार कियारा आडवाणी के साथ बनी है। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'वॉर 2' का नया पोस्टर जारी कर दिया है।
पोस्टर
कब रिलीज होगी यह फिल्म?
'वॉर 2' के नए पोस्टर में ऋतिक, कियारा और एनटीआर की तिकड़ी नजर आ रही है। तीनों का धांसू अवतार दिख रहा है। इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त, 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख पाएंगे। अयान मुखर्जी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The wait ends soon. The war begins… #30DaysToWar2#War2 only in theatres from 14th August. Releasing in Hindi, Telugu and Tamil. @iHrithik | @advani_kiara | #AyanMukerji | #YRFSpyUniverse | @yrf pic.twitter.com/GocWLNEnSR
— Jr NTR (@tarak9999) July 16, 2025