Page Loader
शेन वॉर्न ने भारतीय टीम को दिया सुझाव, ऋषभ पंत से करानी चाहिए ओपनिंग

शेन वॉर्न ने भारतीय टीम को दिया सुझाव, ऋषभ पंत से करानी चाहिए ओपनिंग

Feb 13, 2019
08:10 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में अपनी विचित्र भविष्यवाणियों के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच घरेलू सीरीज़ से पहले वॉर्न ने भारतीय टीम को एक दिलचस्प सलाह दी है। दरअसल वॉर्न का कहना है कि भारत को 2019 विश्व कप में पंत से पारी की शुरूआत करानी चाहिए। बता दें कि भारत को घर में 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया से दो टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है।

बातचीत

इंडिया टुडे से बातचीत में शेन वॉर्न ने भारतीय टीम को दी सलाह

इंडिया टुडे से बातचीत में शेन वॉर्न ने कहा, "विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को एक-दो मैचों में इस नई भूमिका में परखना चाहिए और देखना चाहिए कि वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।" इसके बाद उन्होंने कहा, "2019 विश्व कप से पहले प्रयोग के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में पंत को बतौर सलामी बल्लेबाज़ आज़माया जा सकता है।" वॉर्न ने शिखर धवन के बारे में कहा कि उन्हें कहीं और भी उतारा जा सकता है।

स्टेटमेंट

पंत और धोनी एक साथ खेल सकते हैं- शेन वॉर्न

वॉर्न ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में धोनी अब भी सीमित ओवरों के प्रारूप में पहली पसंद हैं। लेकिन भारतीय टीम में दोनों खिलाड़ियों को एक साथ भी खिलाया जा सकता है। पंत एक विशेषज्ञ बल्लेबाज़ के रूप में खेल सकते हैं। आगे वॉर्न ने कहा, "रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने कई शानदार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन विश्व कप में पंत से पारी की शुरूआत करवाकर भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को चौंका सकती है।"

लेखक के विचार

ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम हो सकता है वॉर्न का सुझाव

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे से पहले शेन वॉर्न का ये सुझाव ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम भी हो सकता है, क्योंकि भारत के रोहित और धवन की सलामी जोड़ी मौजूदा वक्त में विश्व की बेहतरीन सलामी जोड़ी है। विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में ऐसा फेर-बदल टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। शिखर धवन और रोहित ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और साथ ही सीमित ओवर की क्रिकेट में कई कीर्तिमान भी स्थापित किए हैं।