2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, ग्रीम स्मिथ ने किया खुलासा
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने घोषणा की है कि 2023 में वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को होस्ट करेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल फरवरी में अपना दक्षिण अफ्रीका का दौरा रद्द कर दिया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने भी दिसंबर 2020 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज रद्द कर दिया था। ये दोनों ही सीरीज कोरोना मामलों के कारण रद्द किए गए थे।
अगले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आएंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड- स्मिथ
भारत के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट के साथ बातचीत करते हुए स्मिथ ने कहा कि अगले साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड और अगस्त में ऑस्ट्रेलिया यहां आएगी। उन्होंने आगे कहा, "आठ सालों में आठ लिमिटेड ओवर्स इवेंट और लगातार IPL के बड़ा होने के कारण आपके पास काफी चैलेंज हैं। आपको दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और समय के साथ तालमेल बैठाना होगा।"
कोरोना के समय दक्षिण अफ्रीका को हुआ भारी आर्थिक नुकसान
कोरोना के समय में दक्षिण अफ्रीका ने बेहद कम मैच खेले और इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ। ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द करने से अफ्रीकी बोर्ड को लगभग 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके अलावा इंग्लैंड द्वारा बीच में ही लिमिटेड ओवर्स का दौरा रद्द करने से भी बोर्ड को लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक के टीवी प्रसारण अधिकारों का घाटा हुआ था।
भारत के खिलाफ कोरोना के कारण नहीं खेली जाएगी टी-20 सीरीज
ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के बाद भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी प्रश्नचिन्ह लग गए थे। हालांकि, दोनों बोर्ड्स ने आपसी सहमति से दौरे को जारी रखा और हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। हालांकि, इस दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज को बाद में खेला जाएगा। कोरोना के कारण टेस्ट और वनडे सीरीज पूरी तरह से बॉयो-सेक्योर वातावरण में खेले जाने पर भी सहमति बनी थी।
इस साल काफी ज्यादा व्यस्त रहेंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लगातार व्यस्त रहने वाले हैं। भारत के खिलाफ कुल मिलाकर अफ्रीकी खिलाड़ी 52 दिन बबल में रहेंगे। इसके बाद फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर वे 10 दिन क्वारंटाइन रहने के बाद टेस्ट सीरीज खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद वे दो महीने के लिए IPL के बबल में रहेंगे। इसके बाद तीनों फॉर्मेट के लिए इंग्लैंड का दौरा और फिर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेलेंगे।