
कर्नाटक: डिजिटल गिरफ्तार कर BESCOM कर्मचारी से 11 लाख रुपये ठगे, कर्मचारी ने जान दी
क्या है खबर?
कर्नाटक के रामनगर जिले में बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के एक कर्मचारी ने डिजिटल गिरफ्तार होने के बाद अपनी जान दे दी। कर्मचारी का नाम के. कुमार (42) था, जिसने एक फर्जी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अधिकारी द्वारा परेशान करने के बाद पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उन्होंने आत्महत्या से पहले हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें CBI अधिकारी द्वारा ब्लैकमेल करने और 11 लाख रुपये ठगे जाने की बात लिखी है।
आत्महत्या
कई बैंक खातों से निकलवाए 11 लाख रुपये
बेंगलुरु स्थित BESCOM में एक संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात कुमार ने सुसाइड नोट में बताया कि विक्रम गोस्वामी नाम के व्यक्ति ने खुद को CBI अधिकारी बताकर उनसे संपर्क किया। उसने दावा किया कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, इसलिए उन्हें डिजिटल गिरफ्तार किया जा रहा है। अधिकारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पैसे जमा कराने को कहा और खाता नंबर भेजा। कुमार ने कई बैंकों से 11 लाख रुपये गोस्वामी को भेज दिए।
जांच
2 लाख रुपये और मांगने पर टूटा सब्र
द हिंदू के मुताबिक, फर्जी अधिकारी ने 1 1 लाख प्राप्त करने के बाद कुमार से 2 लाख रुपये फिर मांगे, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने सोमवार की रात चन्नपटना तालुक में अपने पैतृक गांव केलागेरे में एक पेड़ से लटककर जान दे दी। कुमार की पत्नी और एक 8 साल का बेटा है। वह 25 साल से BESCOM में थे। उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद जांच शुरू हुई है।
जानकारी
आत्महत्या का विचार आने पर यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं और आत्महत्या करने के विचार आ रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।