भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, ऐसी है प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला में शुरू हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 में श्रीलंका को हार मिली थी और वह फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। ऐसे में मेहमान टीम दूसरे टी-20 में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चंडीमल (विकेटकीपर, दसुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो और लाहिरु कुमारा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
हेड-टू-हेड
भारत का पलड़ा रहा है भारी
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत ने श्रीलंका पर दबदबा बनाया हुआ है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत को 15 और श्रीलंका को सात में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले छह में से चार मैच भारत और दो श्रीलंका ने जीते हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
श्रेयस अय्यर के अब 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 662 रन हो गए हैं। वह रनों के मामले में ऋषभ पंत (683) से आगे निकल सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 57 विकेट के लिए हैं। वह अगले मुकाबले में वनिंदु हसरंगा (57) और तबरेज शम्सी (57) से आगे निकल सकते हैं।
श्रीलंका के पथुम निसानका ने 486 रन बनाए हैं और 500 के आंकड़े तक पहुंचने से 14 रन पीछे हैं।
जानकारी
गायकवाड़ हुए टी-20 सीरीज से बाहर
पहला टी-20 नहीं खेल पाने वाले रुतुराज गायकवाड़ बाकी दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं और मयंक अग्रवाल को उनकी जगह ही भारतीय दल में शामिल किया गया है।