अगले महीने होने वाले न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मंडरा रहा है खतरा, जानें कारण
क्या है खबर?
इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज की शुरुआत करनी है, लेकिन अब यह दौरा संकट में पड़ता दिख रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बॉर्डर पर सख्ती को बढ़ा दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) फिलहाल दौरे को लेकर आश्वस्त है और उनका कहना है कि वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ लगातार संपर्क में हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
कारण
इस कारण खतरे में पड़ता दिख रहा है दौरा
न्यूजीलैंड की सरकार ने संकेत दिए थे कि वे जनवरी के मध्य से ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड आने वाले पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को क्वारंटाइन फ्री कर देंगे, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के कारण इस प्लान को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अब कीवी खिलाड़ियों को यह पता नहीं है कि वे ऑस्ट्रेलिया से वापस आने के बाद अपने घर जाएंगे या फिर उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ेगा।
बयान
वापसी का प्लान साफ होने तक नहीं निकलेगी टीम- प्रवक्ता
फिलहाल न्यूजीलैंड टीम के लिए वापस आने पर क्वारंटाइन होने की जगह बुक नहीं की गई है और इसी कारण उनका दौरा स्थगित हो सकता है या फिर शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है।
टीम के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने भी साफ कर दिया है कि जब तक टीम की वापसी के प्लान को साफ नहीं कर दिया जाएगा तब तक वे ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं निकलेंगे।
व्यस्तता
काफी व्यस्त रहने वाला है न्यूजीलैंड का घरेलू कार्यक्रम
नए साल पर बॉर्डर पर थोड़ी ढील मिलने की उम्मीद में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम के लिए एडवांस में क्वारंटाइन की जगह को बुक नहीं किया था।
मार्च में होने वाले महिला विश्व कप को देखते हुए पहले ही काफी सारी जगहों को बुक कर लिया गया है। इसके अलावा इस समर बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड की पुरुष टीमें कीवी दौरे पर आने वाली हैं और इनके लिए भी जगह की जरूरत होगी।
टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजी जाएगी युवा टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कीवी टीम में काफी नए खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, इस टीम में अनुभवी रॉस टेलर को जगह मिलेगी क्योंकि यह उनका फेयरवेल इंटरनेशनल सीजन है।
17 फरवरी से कीवी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु करनी है और इसकी तैयारी के लिए अधिकतर टेस्ट खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं भेजा जाएगा।