क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में हुई 5 घटनाएं, जिनके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे
क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसने क्रिकेट फैंस के दिमाग में काफी असर डाला है। हालांकि, कुछ घटनाओं ने काफी खराब इंप्रेशन जमाया और खेल पर दाग लगाया। विश्व कप 2019 इंग्लैंड में चल रहा है और हम अतीत में जाकर आपको बताते हैं उन पांच घटनाओं के बारे में जिन्होंने विश्व कप के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
2007 में बॉब वूल्मर की मौत
2007 विश्व कप में पाकिस्तान को काफी झटका लगा था जब वे ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे। आयरलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद पाकिस्तान के हेड कोच बॉब वूल्मर को उनके होटल रूम में मृत पाया गया था। लोकल पुलिस ने उनकी मौत को लेकर जांच शुरु की थी जिसमें कई तरह की बातें सामने आई थीं। घटना के तीन महीने बाद जमैकन पुलिस ने वुल्मर की मौत को स्वाभाविक बताया था।
विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले वापस भेजे गए वार्न
2003 विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न को हाइड्रोक्लोरथायाजाइड और एमिलोराइड लेने का पॉजिटिव पाया गया था। ये दोनों ही दवाईयां अस्थायी रूप से वजन घटाने के लिए उपयोग में लाई जाती हैं और इन दोनों को ही लेने पर बैन लगा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना के बाद वार्न पर 12 महीनों का बैन भी लगाया था। ड्रग टेस्ट फेल होने पर वार्न को काफी आश्चर्य हुआ था।
ईडन गार्डेंस में फैंस ने मचाया उत्पात
1996 विश्व कप के सेमीफाइनल में फैंस ने खूब उत्पात मचाया था जिसके कारण मैच को रोकना पड़ा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम एक समय एक विकेट पर 98 रन बना चुकी थी। हालांकि, सचिन तेंदुलकर के आउट होते ही भारत का स्कोर 120/8 हो गया। इसके बाद फैंस ने कुर्सियों को आग के हवाले कर दिया और मैदान में बोतलें फेंकनी शुरु कर दी।
जिम्बाव्बे और केन्या का बॉयकाट करना
2003 विश्व कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाव्बे और केन्या में हुआ था। जिम्बाव्बे और केन्या काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। जिम्बाव्बे आम आदमी के अधिकारों से संबंधित समस्या से गुजर रही थी जिसके कारण इंग्लैंड में जिम्बाव्बे में अपना मैच खेलने से इंकार कर दिया। इस गलती के कारण इंग्लैंड को टूर्नामेंट से नॉकआउट होना पड़ा। केन्या के खिलाफ अपना मैच छोड़ना न्यूजीलैंड को भी भारी पड़ गया।
नशे के कारण फ्लिंटॉफ ने गंवाया उपकप्तानी का पद
2007 विश्व कप के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया था। यह तब हुआ जब उन्हें नशे के कारण बोट से गिरते हुए पाया गया था। ऑलराउंडर खिलाड़ी को एक मैच का बैन भी झेलना पड़ा था।