भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी-20: निसानका के अर्धशतक से श्रीलंका ने दिया 184 का लक्ष्य

धर्मशाला में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं। टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका से पथुम निसनाका (75) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा दासुन शनाका ने 47* रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए। श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पहले खेलते हुए श्रीलंका ने धीमी शुरुआत की। दूसरी तरह भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके मेहमान बल्लेबाजों को बांधकर रखा। श्रीलंका से पारी की शुरुआत करने आए पथुम निसनाका और दनुष्का गुणतिलका पॉवरप्ले का फायदा उठाने में नाकाम रहे और शुरुआती छह ओवरों के बाद श्रीलंका ने बिना विकेट गंवाए 32 रन बनाए। पॉवरप्ले में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो ओवर गेंदबाजी की।
दाएं हाथ के बल्लेबाज निसनाका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवा अर्धशतक 43 गेंदों में पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक है। निसनाका ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और 53 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 75 रन बनाए। उन्होंने गुणतिलका के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। गुणतिलका ने 29 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए।
मैच के 15वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दिनेश चांदीमल का कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित का 50वां कैच है और वह 50 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
श्रीलंका ने 15वें ओवर में 102 के स्कोर पर दिनेश चांदीमल के रूप में अपना चौथा विकेट खोया। उसके बाद कप्तान शनाका बल्लेबाजी के लिए आए। शनाका ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्हें दूसरे छोर से निसानका का भी अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर 58 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शनाका ने 19 गेंदों में नाबाद 47 रन बनाए।
युजवेंद्र चहल ने उम्दा गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 27 रन देकर एक सफलता हासिल की। मिडिल ओवरों में गेंदबाजी करने आए रविंद्र जडेजा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार चार ओवरों में 37 रन देकर एक विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह ने 24 रन देकर एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं हर्षल पटेल के हिस्से में भी एक विकेट (1/52)आया।