
RCB बनाम CSK: जेकब बेथेल ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज जेकब बेथेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (55) खेली।
यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा है, जिसे उन्होंने केवल 28 गेंदों में पूरा कर लिया।
उनकी इस पारी की बदौलत RCB को अच्छी शुरुआत मिली और वह बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हो सकी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही बेथेल की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB को बेथेल और विराट कोहली (62) ने शानदार शुरुआत दिलाई।
दोनों ने कमजोर गेंदों पर प्रहार किया और पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में ही 97 रन जोड़ दिए। ऐसे में RCB को तेज शुरुआत मिल गई।
बेथेल अपनी पारी में 33 गेंदों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर मथिसा पथिराना का शिकार बने।
करियर
कैसा रहा है बेथेल का IPL और टी-20 करियर?
बेथेल ने 27 अप्रैल, 2025 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ ही अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह 2 पारियों में 12 की औसत और 171.79 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसकी मैच में आया है।
बेथेल ने टी-20 क्रिकेट में अब तक 59 पारियों में 137 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,196 रन बना लिए हैं। इसमें 87 के उच्चतम स्कोर के साथ 7 अर्धशतक शामिल हैं।