
IPL 2025: PBKS ने KKR को रोचक मुकाबले में हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।
महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में PBKS की पूरी टीम 111 रन पर सिमट गई।
जवाब में KKR के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 95 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
रमनदीप
रमनदीप सिंह ने श्रेयस अय्यर का पकड़ा जोरदार कैच
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर 2 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर थर्डमैन की दिशा में हवा में शॉट लगाया और रमनदीप सिंह ने शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपका।
हर्षित ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह के विकेट भी हासिल किए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
That's a STUNNER 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
🎥 Ramandeep Singh pulls off a splendid grab to help Harshit Rana get 2⃣ in the over!#PBKS are 42/3 after 5 overs.#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/yBRPjJzdle
स्पिन
चक्रवर्ती और नरेन की स्पिन में उलझे विपक्षी बल्लेबाज
KKR से वरुण चक्रवर्ती ने जोस इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया।
इस स्पिन गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 5.20 की इकॉनमी रेट से 21 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।
नरेन ने अपने 3 ओवर में 4.70 की इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने सूर्यांश शेडगे और मार्को येंसन के विकेट चटकाए।
नरेन और चक्रवर्ती की गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा।
ट्विटर पोस्ट
KKR की शानदार स्पिन देखिए
⚠️ CAUTION: Spin Twins at Work ⚠️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
🎥 Watch Sunil Narine & Varun Chakaravarthy work their magic and outclass the #PBKS batters 🪄
Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/sjX3wKccg1
चहल
चहल ने बदला मैच का रुख
KKR की पारी के 7वें ओवर के दौरान चहल गेंदबाजी करने आए।
उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया।
इस अनुभवी लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देते हुए ये 4 विकेट लिए।
ट्विटर पोस्ट
चहल ने लिए 4 विकेट
The moment where Yuzvendra Chahal turned the game 🪄#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/D2O5ImOSf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
PBKS
PBKS ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
PBKS ने IPL इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड CSK के नाम पर था।
बता दें कि CSK ने 116 रन (बनाम PBKS, 2016) बनाने के बाद मैच जीता था।
दिलचस्प रूप से IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल करने का रिकॉर्ड भी PBKS के नाम पर ही दर्ज है।
ट्विटर पोस्ट
आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए रसेल
𝙏𝙃𝙄𝙎. 𝙄𝙎. 𝘾𝙄𝙉𝙀𝙈𝘼 🎬#PBKS have pulled off one of the greatest thrillers in #TATAIPL history 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vYY6rX8TdG